Nazar Battu Song: Ajay Devgn सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) रिलीज के लिए तैयार हो चुकी इस बार पिछले बार की तरह पोस्टपोन होने वाली नहीं, भले चर्चित फिल्म के साथ क्लैश क्यो न हो रहा है। फ़िहलाल निर्माता ने फिल्म के लिए दर्शकों के बीच में हाइप बनाने के लिए इसका प्रोमोशन और गाने रिलीज किए जा रहे आज फिर से एक प्यारा सॉन्ग रिलीज हुआ, ऐसे में पिछले दो गानों ने खूब वाहवाही लूटी थी। हालांकि मिला जुला रिस्पांस आया था लेकिन इस बार Nazar Battu Song रिलीज हुआ है। जिसे शानदार रिस्पांस मिल रहा है। चलिए जानते गाने के बारें में
Nazar Battu Song हुआ रिलीज
सुपरस्टार अजय देवगन जिनकी पिछली फिल्म ने 150 करोड़ रुपये के पार करके। जबरदस्त हिट रही है। तो वही इस बार भी सुपरस्टार इस सफलता को दोहराना चाहेंगे, जिसकी लिए एक्टर ने सैयारा की आँधी में न रिलीज करके एक बुद्धिमत्ता फैसले अपनाया है। हालांकि 1 अगस्त को भी उनकी फिल्म का टकराव धड़क 2 के साथ होने वाला है। जिसके लिए अभिनेता अपनी फिल्म के प्रति दर्शकों को ज्यादा आकर्षित करने में लगे है। दरअसल इसके चार गानों के बाद आज 24 जुलाई शानदार सॉन्ग रिलीज हुआ है। जिसमे इस बार लिरिक्स और आवाज का शानदार मिश्रण देखने को मिला है। साथ में स्टोरी भी दिखाई गई है।
बेहतरीन के आवाज के साथ रोमांचक स्टोरी
सन ऑफ सरदार 2 का पांच वां सॉन्ग लोगो को पसंद आ रहा है। जिसमे आवाज और लिरिक्स इस गानों को प्रशंसा का हकदार बना रहे है। जिसकी बजह ज़ुबिन नौटियल की प्यारी और मधुर आवाज जो श्रोताओं को पसंद आ रही है। साथ ही लिरिक्स भी ठीक ठाक, इसके अलाबा गाने में रोमांचिक स्टोरी भी दिखाई गई है। जिससे फिल्म की कहानी का भी पता चल पा रहा है।
गाने में क्या है
ये पूरा सॉन्ग अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के बीच फिल्माया गया है। जो प्रेम संबंधो को दर्शा रहा है। जिसमे अजय कुछ सीन में मृणाल ठाकुर को प्यार से निहार थे नजर आ रहे है। जो दोनों के बीच प्रेम भावना के अहसास को दिखाता है। आप देख सकते है विडियो में अजय और मृणाल हँसते खिलते विदेश में खूबसूरत लोकेशन पर इंजॉय करते दिख रहे है।
चार गानों को को मिल चुके करोड़ो व्युज
सन ऑफ सरदार 2 इससे पहले चार गाने रिलीज हुए है। जिन्हें ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। किन्तु करोड़ो व्युज मिल चुके है। जिसमे सबसे ज्यादा फिल्म का टाइटल ट्रेक और ‘पहला तू दूजा तू’ सॉन्ग है। जिन्होंने यूट्यूब पर अभी तक 15 मिलियन व्यूज के आंकड़ो को पार कर लिया है। जबकि ‘द पो पो सॉन्ग’ 7 दिनों में 10 मिलियन प्लस तो वही 10 दिन पहले रिलीज हुआ ‘नचदी’ गाने को 8 मिलियन से ज्यादा व्युज मिल चुके है। ऐसे में देखना होगा ‘नजर बट्टु’ कितने व्युज हासिल कर पाता है।
फिल्म के बारें में
बताते चले ‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा द्वारा किया गया है। और प्रोड्यूस अजय देवगन द्वारा जिसमे संजय मिश्रा चंकी पांडे और रवि किशन के अलाबा अन्य कलाकार भी फिल्म का हिस्सा है।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 7: सैयारा की कमाई में नहीं ले रही रुकने का नाम 7 वे दिन भी 20 करोड़ की तरफ
- Son Of Sardaar 2 Advance Booking: सन ऑफ सरदार 2 रिलीज से पहले मचाएंगी धमाल 28 जुलाई को एडवांस बुकिंग शुरू
- Hari Hara Veera Mallu Review In Hindi: पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जानिए कैसे रही फिल्म