Son Of Sardaar 2 Review in Hindi: अजय देवगन की सन ऑफ सरदार को रिव्यू आए सामने जानिए कैसा मिला रिस्पांस

Son Of Sardaar 2 Review in Hindi: साल की मोस्ट अवेटेड और एक्टर की तीसरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होकर धमाल मचा रही है। दरअसल अजय देवगन Son Of Sardaar 2 2025 में अपनी तीसरी बड़ी फिल्म लेकर आ चुके है। जिसका शोर सिनेमाघरों में देखना को मिल रहा है। हालांकि उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन के उस पड़ाव को पार नहीं कर रही है। जो रिलीज से पहले सोचा जा रहा था। किन्तु फिल्म हिट या फ्लॉप के रास्ते पर जाएगी, इसके लिए फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से मिले रिव्यू निर्णायक होते है। चलिए जानते है सन ऑफ सरदार 2 कैसे रिव्यू मिले है।

Son Of Sardaar 2 Review मिल रहे पॉज़िटिव

आजाद और रैड 2 के बाद अजय देवगन बड़े पर्दे की स्क्रीन पर सरदार बनकर एंट्री मार चुके है। तीनों फिल्मों की शैली अलग-अलग जिसमे अजय हर किरदार में दर्शकों के फेवरेट रहे है। आज रिलीज हुई उनकी सन ऑफ सरदार 2 जिसमे कई कलाकार इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा जैसे रवि किशन, मुकुल देव, संजय मिश्रा, चंकी पांडे और रोमांटिक रोल में अजय के साथ नजर आई मृणाल ठाकुर जिनके सहयोग ये मूवी लोगों को एंटरटेन करती नजर आ रही है। दरअसल सन ऑफ सरदार 2 को लेकर दर्शकों और फिल्म समीक्षक की तरफ से रिव्यू आ चुके है। जहा ये मजबूत रही है।

Son Of Sardaar 2 Review in Hindi

सन ऑफ सरदार 2 को फुल फैमिली ड्रामा एक रोमांचक फिल्म बताई जा रही है। लोगों की तरफ से सोशल मीडिया पर SOS 2 बेहतरीन रिव्यू मिल रहे है। आज एक्टर फिल्म आलोचक कुलदीप गढ़वी ने सन ऑफ सरदार 2 को शानदार रिव्यू है। उनके अनुसार फिल्म में सब कुछ फुल कॉमेडी, रोमांस, एक्शन, इमोशन्स जो एक एंटरटेनर फिल्म में चाहिए है। ये फिल्म सब कुछ देना वादा करती है। जिसमे फैमिली ड्रामा को स्क्रीन पर शानदार तरह से दिखाया गया है।

जिसकी कहानी एंटरटेनर बताई गई है। जिसमे लीड एक्टर अजय स्टाइलिस लुक में शानदार कॉमिक टाइमिंग करते नजर आए है। उन्होंने मृणाल ठाकुर की भी तारीफ की है। साथ ही सहकलाकारों के रूप में नजर आए रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा और टीटो सिंह, टोनी सिंह वाले किरदार की भी प्रशंसा हुई है।

Son Of Sardaar 2 Review in Hindi
Son Of Sardaar 2 Review in Hindi के बारें में (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सन ऑफ सरदार 2 रेटिंग

सन ऑफ सरदार 2 को पारिवारिक ड्रामा जो एक्शन, रोमांस और भावनात्मक का जबरदस्त मिश्रण बताते हुए फिल्म समीक्षक रवि चौधरी की तरफ से सन ऑफ सरदार 2 को में 5 में से 4 स्टार दिए गए है। जबकि कुलदीप ने फुल पारिवारिक मनोरंजक बताते हुए 5 में से 5 स्टार की शानदार रेटिंग दी है।

फिल्म का निर्माण

अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस सन ऑफ सरदार 2 जिसमे हिस्सा ज्योति देशपांडे का भी है। 2012 के इस सीक्वल का निर्माण देवगन फिल्म्स जियो स्टूडियोज़ ने किया है। फिल्म का बजट 150 करोड़ का है। जिसे निर्देशित विजय कुमार अरोड़ा ने किया है।

पहले दिन धीमी शुरुआत

बता दे कि, फिल्म ब्लॉकबस्टर ओपनिंग नहीं ले रही है। जो सामान्य कलेक्शन सोचा जा रहा था ये फिल्म उससे भी नीचे जा रही है। ये सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ को दिखाता है। जिससे SOS 2 इस मूवी के सामने ज्यादा कुछ नहीं पा रही है। जिसका कारण ‘धड़क 2’ भी है। क्योकि इसकी कमाई 11 बजे तक 11 लाख की हुई है। आज टोटल कलेक्शन पहले दिन होने के बाबजूद 10 करोड़ भी नहीं करती दिख रही।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment