रोगते खड़े कर देना वाला Kesari Veer का ट्रेलर हुआ रिलीज

Kesari Veer Trailer: फायनली लंबे इंतेजार के बाद केसरी वीर (Kesari Veer) का ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ट्रेलर एक्शन से भरा हुआ है जिसमे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एक योद्धा के रूप मे लड़ते नजर आ रहे साथ ही विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी दिखे है ट्रेलर धमाकेदार एक्शन के साथ रोंगटे खड़ा देने वाला है।

केसरी वीर का ट्रेलर हुए रिलीज

पिछले कई समय से बनती हुई आ रही Kesari Veer जिसकी रिलीज डेट भी पहले पोस्टपोन हो चुकी है लेकिन अब ये फायनली सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाली है। फिल्म दर्शको के बीच मे इस लिए भी चर्चा मे क्योकि ये इतिहासिक मंदिर की कहानी को दर्शाएंगी जिसमे योद्धाओं द्वारा सोमनाथ मंदिर की रक्षा के बारें मे दिखाया जाएंगा ऐसे मे टीजर और लगतार पोस्टर रिलीज होने के बाद केसरी वीर का ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है जिसमे सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली एक युद्ध के रूप मे सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते दिख रहे है।

ट्रेलर मे क्या है

3 मिनट 7 सेकंड के ट्रेलर मे जिस तरह से डायरेक्टर ने दिखाया वो आपको लास्ट तक स्क्रीन पर बांधे रखता है। शुरू से लेकर लास्ट तक ‘केसरी वीर’ मे कलाकारो को स्टोरी लाइन के साथ तगड़े एक्शन के साथ दिखाया गया है। जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है सबसे खास इसके डायलॉग जो, जिसे सुनील शेट्टी के साथ सूरज पंचोली ने बेहतर से बोले है। जो घिसे-पिटे नहीं है। जो फिल्म के लिए अच्छा संकेत है। पूरे ट्रेलर मे सूरज पंचोली को ज्यादा हाईलाइट किया गया हई।

आप देख सकते है ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती हई जो भगवान शिव के बारें मे होता है। ट्रेलर मे पहले विवेक ओबेरॉय की झलक देखने को मिल रही है जिसमे वे कहते है ‘शिव की धरती को राख़ कर दो’ जिसके बाद सूरज पंचोली की एक्शन अवतार मे शानदार डायलॉग के साथ एंट्री होती है जिसमे वे सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते दिख रहे है वे अपने रोल कॉन्फिडेंस दिखे है। इसके बाद आकांक्षा शर्मा नजर आ रही है तो वही ट्रेलर के बीच मे सुनील शेट्टी का किरदार नजर आ रहा है जो ट्रेलर को और खास बना रहा है। कुल मिलाकर केसरी वीर का ट्रेलर शानदार है जो लोगो को पसंद आ रहा है।

कब होंगी रिलीज

केसरी बीर 16 मई को रिलीज हो रही है जिसमे सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय जो जफर खान की भूमिका मे है। साथ आकांक्षा शर्मा, अरुणा ईरानी और किरण कुमार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान किया है। जबकि प्रोड्यूस कनु चौहान ने किया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment