Bhaiaji Superhit Re Release Date: सनी देओल vs सनी देओल जी हा सिनेमाघरों यही हाल होने वाला है जिसमे पहली बार सनी देओल (Sunny Deol) अपनी ही फिल्म से जंग करेंगे दरअसल एक अनाउंसमेंट हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया है। घोषणा ये है कि, साल 2018 मे रिलीज हुई सनी देओल की एक्शन कॉमेडी फिल्म भैयाजी सुपरहिट (Bhaiaji Superhit) सिनेमाघरों मे फिर से दस्तक देने वाली है। तो आप सोच रहेंगे होंगे इसमे हैरान की क्या बात है पर आपको इसकी रिलीज डेट चौका देंगी।
Table of Contents
भैयाजी सुपरहिट होंगी फिर से री रिलीज
पिछले कई सालो से फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों मे दस्तक देने अब फिल्मी जगत मे आम बात हो चुकी है। ये चलन कुछ सालो से ही चला है जिसमे सबसे ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री अपनी फिल्मों को री रिलीज कर रही है जहा 2024 मे कई पुरानी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों मे लाया गया था जिनमे से ज्यादा फिल्मों को दर्शको का शानदार प्यार मिला है। तो वही 2025 मे अभी तक कई फिल्में थिएटर मे रिलीज हो चुकी है। जिसमे सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म का नाम भी है।
लेकिन एक बार फिर सनी अपनी पुरानी फिल्म को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे है। जिसकी आज घोषणा हो चुकी है। दरअसल उनकी कॉमेडी फिल्म Bhaiaji Superhit को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। ऐसे मे अब सिनेमाघरों मे सनी देओल vs सनी देओल होने वाला है क्योकि ये फिल्म एक्टर की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ से टकराने वाली है। जी हा रिपोर्ट के अनुसार भैयाजी सुपरहिट को भी अब 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएंगा।
क्या जाट के लिए खतरा बन सकती ये फिल्म
ये खबर थोड़ी चौकाने वाली है क्योकि एक तरफ ‘जाट’ जिसे बड़े पैमाने पर रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है लेकिन अब सनी देओल की 2018 मे रिलीज हुई Bhaiaji Superhit इसी डेट को आने वाली है। जिससे फैंस खुसी के साथ निराश भी हुए होंगे। क्योकि सनी देओल के फैंस जाट को बम्पर ओपनिंग देखने चाहते है। ऐसे वे नहीं चाहेंगे की ये फिल्म इसी डेट को रिलीज हो, फ़िहलाल निर्माता ‘भैयाजी सुपरहिट’ को ‘जाट’ के सामने लेकर आने वाले है हालांकि जाट का ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला क्योकि इस समय जाट की हाइप काफी ज्यादा है। लेकिन देखना होंगा ‘भैयाजी सुपरहिट’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेंगी।
जानकारी के लिए बता दे कि, पिछले महीने 21 मार्च को ‘घातक’ को भी री रिलीज किया गया था। इससे पहले ‘गदर एक प्रेम कथा’ को भी री रिलीज हो चुकी, लेकिन अब ‘भैयाजी सुपर हिट’ री रिलीज होने वाली हैं।
भैयाजी सुपरहिट फिल्म मे कौन-कौन आए थे नजर
सनी देओल की ये कॉमेडी फिल्म 23 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी। जिसमे उनके साथ प्रीति जिंटा को कास्ट किया था। फिल्म मे सनी देओल डबल भूमिका मे थे। जिसमे एक्शन के साथ कॉमेडी देखने को मिली थी। इन दो के अलाबा Bhaiaji Superhit मे अमीषा पटेल अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े नजर आई थी। जिसका निर्देशन नीरज पाठक ने किया था।
- Jaat Budget: सनी देओल की जाट का बजट आया सामने गदर 2 से काफी ज्यादा
- India ki Sabse Jyada Kamai Karne Wali Movie: भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
- Sikandar Box Office Collection Day 3: हिट के संकेत दे रही सिकंदर तीसरे दिन कर रही धांसू कमाई
- Chhaava Box Office Collection Day 47: छावा को नहीं रोक सिकंदर, कर डाली करोड़ो मे कमाई