Gadar 3 Release Date: बानने जा रही गदर 3 डायरेक्टर ने कर दिया ऐलान

Gadar 3 Update: इस समय गदर 2 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। क्योकि दो साल पूरे हो चुके है। ऐसे में निर्माता/डायरेक्टर और Sunnay Deol ने इसका जश्न मनाया है। एक्टर ने फिल्म के 2 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर खुसी भी जाहिर की है। उन्होंनो इंस्टा पोस्ट के जरिए गदर 2 को प्यार देने के लिए सभी को शुक्रिया किया है। ऐसे में दर्शक गदर 3 का काफी इंतेजार कर रहे है। जिसको लेकर डायरेक्टर की और से Gadar 3 को लेकर एक Update आया है।

Gadar 3 Update: डायरेक्टर ने दिया अपडेट

सुपरस्टार सनी देओल को खोया हुआ स्टारडम बापस फिर से यदि किसी ने दिलाया है। वो गदर 2 जहा एक और गदर के बाद उनके करियर में कुछ खास फिल्में मिलने बंद हो गई थी। कई फिल्मों के फ्लॉप से धीरे-धीरे एक्टर फिल्मों से दूर होते गए। लेकिन फायनली साल 2023 आया जिसने उन्हें फिर 90 के दशक वाला स्टारडम लौटाकर दिया दरअसल 2023 में रिलीज हुई गदर 2 जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ कई गुना कलेक्शन किया था. फिल्म का इतना क्रेज था कि, 2023 में जमीनी स्तर पर आम लोग ट्रेक्टर ट्राली से फिल्म के लिए सिनेमाघरों में नजर आए थे.

जिससे उनको ऐसी सफलता मिली कि, उन्हें कई बड़ी फ़िल्में ऑफर हुई थी. ऐसे अब दो साल पूरे हो चुके है डायरेक्टर और सनी देओल ने अपनी इस ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म को याद करते हुए फैंस को शुक्रिया किया है. जिसके बाद अब इसके तीसरे पार्ट की चर्चा होनी शुरू हो चुकी है. इसको लेकर डायरेक्टर की तरफ से एक अपडेट आया है.

Gadar 3 Release Date

दरअसल गदर और गदर 2 को बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने मूवी की एनिवर्सरी के मौक़े पर आईएएनएस को इंटरव्यू देते हुए गदर 2 के बारें में कई किस्से बताए है. उनको पहले से ही पता था कि, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर देश में 500 करोड़ छापेंगी, ऐसा उन्हें एडवांस बुकिंग खुलने से पहले पता लग चुका था. फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने एक ईमेल किया था. जिसमे 500 करोड़ कमाने की भविष्यवाणी की गई थी. फिहलाल इस दौरान उन्होंने ने गदर 3 को लेकर भी जानकारी दी है.

डायरेक्टर ने साफ शब्दों में कहा हम जरूर गदर 3 बना रहे है. हम इस पर कहानी बनना जारी रखेगे. उनके बयान से पता लग रहा फिल्म को बनने में दो से तीन साल लग सकते है। हालांकि फिल्म कब से स्टार्ट हो रही है. और कहानी क्या होने वाली है. इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि फैंस उम्मीदें कर रहे है गदर 3 की जल्द से जल्द स्टार्ट हो.

गदर 2 की रही थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

2023 में वैसे तो कई बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए थे. जिसमे शाहरुख़ खान और रणवीर कपूर की फिल्म भी थी. लेकिन जो नजारा जमीनी स्तर पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर देखने को मिला था. वैसा 2023 में किसी फिल्म को लेकर देखने को नहीं मिला था. रिपोर्ट के अनुसार कुल 80 करोड़ से बनी इसका टोटल कारोबार 600 करोड़ से ज्यादा का था. भारत से ये 500 करोड़ के पार चली गई थी.

सनी देओल की आने वाली फ़िल्में

इस फिल्म के बाद उनकी ‘जाट’ इसी साल रिलीज हुई थी. इसके बाद उनके पास कई महंगी फ़िल्में है. लेकिन सबसे बड़ी उनके करियर की बॉर्डर 2 और रामायण होने वाली है. माना जा रहा है दोनों ही फ़िल्में रिकॉड कमाई कर सकती है. जिन्हें 2026 में रिलीज किया जाना है.

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment