बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की कई फिल्में लाइन में लगी है। उसी में से एक हैं बड़े बजट की फिल्म SDGM जिसकी शूटिंग उन्होने ने शुरू कर दी हैं। जिसकी झलक उन्होने अपने फैंस को दिख दी हैं।
Sunny Deol SDGM
सनी देओल की गदर 2 ने माने उनकी किस्मत ही बदल दी हैं। गदर 2 के सक्सेस के बाद उन्हों ने कई बड़ी-बड़ी फिल्में साइन की हैं। जिसका बजट काफी ज्यादा हैं। गदर 2 के बाद उनके फैंस उनकी हर खबर पढ़ने के लिए काफी बेकरार रहते है। ऐसे में सनी ने अपने फैंस के लिए अपनी नई फिल्म की शूटिंग स्टार्ट कर दी है। जिसकी झलक उन्हों ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी हैं।
सनी देओल ने दिखाई झलक
जी हा हम बात करें उनकी सबसे बड़ी फिल्मों मे से एक SDGM जिसकी वें हैदराबाद में शूटिंग कर रहे हैं। वें हैदराबाद 2-3 दिन पहले ही पहुंचे थे।
सनी विडियो में रेडी होकर अपनी गाड़ी से निकलते हैं। “रास्ते में वें लोगों को चार मीनार दिखाते हैं। फिर इसके बाद वें SDGM के सेट पट पहुंच ते हैं उनका बहुत प्यार से स्वागत होता हैं। फिर बाद में इस फिल्म के लुक में दिखाई देते हैं। इसके अलबा विडियो में वैनिटी की झलक भी सनी देओल ने अपने फैंस को दिखाई हैं” सनी ने ये विडियो अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा हैं ‘बाहर और बारें में हैदराबाद में रोड और शूट को इंजोय करते हुए”
सनी देओल के फैंस इस विडियो पर खूब सारे कमेन्ट कर रहे हैं। “एक फैंस ने लिखा हैं सर बॉर्डर 2 का इंतजार हैं” ऐसे हीरो फिर नहीं आता, एक ने लिखा ओ माइ गॉड लुक देखो बॉस का, तो वही एक ने लिखा, आपको बराबरी बॉलीवुड वाले तो नहीं कर सकते, एक रियल हीरो तो कुछ इसी तरह से ढेर सारे कमेन्ट इस विडियो में उनके फैंस लिख रहे हैं। जो ये दिखाता हैं आज भी उनके फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं
ये भी पढ़े…Kangana Ranaut ने Emergency का सपोर्ट न करने पर बॉलीवुड बालो को बताया जहरीले, कहा चिड़ते है
SDGM Star Cast
SDGM के स्टार कास्ट की बात करें तो, इसमे मुख्य रोल में सनी देओल के अलाबा रणदीप हुड्डा सैयमि खेर विनीत कुमार सिंह, दयानन्द रेड्डी और पृथ्वीराज जैसे बेहतरीन कलाकार इस फिल्म में नजर आने वाले है। जिसे गोपीचन्द मलिनेनी जेसे बेहतरीन डायरेक्टर डायरेक्ट कर रहे है। जिन्हों ने बेहतरीन तेलुगु फिल्में दी हैं।
पैन इंडिया फिल्म हैं SDGM
SDGM एक पैन इंडिया फिल्म होंगी जिसे पूरे भारत में बड़े बजट के साथ बड़े स्तर पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएंगा मेकर्स की तरफ से ये दावा किया गया है। कि, फिल्म देश की सबसे महंगी फिल्म हैं। जिसका बजट काफी ज्यादा है। ये एक एक्शन से भर पूर फिल्म होंगी
सनी देओल की आने वाली फिल्में
बता दे कि, गदर 2 के बेतरीन सफलता के बाद उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में हैं उन्हीं मे से एक हैं बॉर्डर 2 जिसको लेकर फैंस काफी एक्सइटेड हैं। इसके अलावा 1947, सफर, बाप, सूर्या जैसी बेहतरीन फिल्मे हैं।