Sunny Deol जयपुर में Soorya फिल्म की शूटिंग के दौरान माथे पर लगी चोट

Soorya Sunny Deol: सनी देओल सिर्फ बॉर्डर 2, रामायण और लाहौर 1947 फिल्म पर ही नहीं बल्कि अन्य फिल्मों पर भी सुपरस्टार इस वक्त काम कर रहे है। जिसमे एक उनकी एक्शन थ्रिलर (Soorya) फिल्म सूर्या भी होने वाली है। जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है एक्टर इस फिल्म की शूटिंग कर रहे है जानिए पूरी खबर

Sunny Deol कर रहे Soorya फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड के एक्शन हीरो Sunny Deol जिनका समय इस वक्त उनके हक में है जो गदर 2 के बाद आया है। जिसकी बड़ी सफलता ने फिर से उनके फिल्मी करियर में चाँद लगा दिए क्योकि एक्टर के पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट है। ये कोई छोटी फिल्में नहीं बल्कि हिन्दी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्में है। जिनका इंतेजार काफी किया जा रहा है। इन्हीं में से एक सनी देओल की सूर्या’ है। जिसको लेकर अपडेट आना बंद हो चुका था।

निर्माता की और से भी काफी दिनों से फिल्म से जुड़ी कोई भी खबर साझा नहीं की जा रही थी। ऐसे में अब एक्टर का एक विडियो वायरल हुआ है। जिसमे सनी सूर्या फिल्म की शूटिंग कर है। एक्टर अस्पताल में नजर आ रहे है। उस दौरान उनके माथे पर खून नजर आ रहा।

सनी देओल के माथे पर दिखा खून

दरअसल Sunny Deol ने इस समय सूर्या (Soorya) फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। ऐसे में शूटिंग के दौरान का एक विडियो सामने आया है। जिसमे एक्टर के माथे पर खून दिखा है। जिसको लेकर फैंस भी चिंतित थे। लेकिन ये खून नखली है। क्योकि उन्होंने एक्शन सीक्वेंस को शूट किया है। बता दे कि, रिपोर्ट के अनुसार घायल होने का ये सीन जयपूर के एक प्राइवेट अस्पताल में फिल्मयगा गया है। जहा उन्होंने कई लोगों से मुलाक़ात की, वही अब सनी अस्पताल के बाद जयपुर के अलग-अलग स्थान पर अगले 10 दिनों तक शूटिंग करने वाले है।

कब होंगी रिलीज

रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की काफी समय पहले अनाउंसमेंट की गई थी। ऐसे में लगभग सूर्या फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है। जिसे आप 2025 में सिनेमाघरों में नहीं देख सकते है, क्योकि ये फिल्म 2026 में रिलीज होंगी। वही स्टार कास्ट इसमे देओल के साथ रवि किशन, टीनू आनंद, विरती बघानी जैसे अन्य कलाकार नजर आएगे। एम पद्मकुमार द्वारा निर्देशित सूर्या की कहानी शाही कबीर ने लिखी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment