तीन साल पहली फिल्म अब हो रही रिलीज, निर्माता ने किया Sunny Deol की नई फिल्म खुलासा

Sunny Deol Upcoming Movie: सनी देओल फिर से अपने एक्शन से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले है उनकी नेक्स्ट फिल्म बॉर्डर 2 है किन्तु इसके तुरंत बाद उनकी एल और एक्शन से भरी फिल्म रिलीज होंगी। इस नई फिल्म की शूटिंग बहुत पहले पूरी हो चुकी है। जिसे अब रिलीज करना बाकी है। चलिए जानते है नई फिल्म को लेकर नया अपडेट…

सनी देओल की नई फिल्म बॉर्डर 2 के बाद होगी रिलीज

सुपरस्टार सनी देओल की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज होना वाकी है। लगभग सभी को पता है गदर 2 के बाद उनेक खाता में कई फिल्में है। जिसमे से कई तो ऐसी है जिनकी शूटिंग अभिनेता कर चुके है। जैसे कि, ‘लाहौर 1947’, बॉर्डर 2 और अन्य फिल्में किन्तु उन्हीं में सें एक सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म है। जिसके अनाउंसमेंट ने ही फैंस को काफी एक्साइटेड किया था। हालांकि इसकी घोषणा लगभग 3 साल पहले हुई थी। साथ ही शूटिंग भी इसकी काफी समय पहले हो चुकी है। लेकिन अब निर्माता इसे रिलीज करने की प्लानिंग कर चुके है।

रिलीज को लेकर शुरू हो चुकी तैयारी

दरअसल उनकी ये मूवी ‘बाप’ जो एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। हालांकि सिनेमा प्रेमियों को सबसे ज्यादा एक्साइटेड इसकी स्टार कास्ट कर रही है। जिसमे सनी के साथ कई दिग्गज कलाकार इस फिल्म का हिस्सा है। हालांकि ये फिल्म अब से नहीं बल्कि रिलीज को लेकर कई समय से चर्चाओं में रही है। बीच-बीच में ऐसी खबरें आई थी कि, ये फिल्म डिब्बा बंद हो चुकी है किन्तु बॉर्डर 2 के बाद रिलीज की जाएगी।

बता दे कि, ये ‘अहमद खान’ के प्रोडक्शन में बन रही है। इस समय फिल्म मेकर अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’ के निदेशन में बिजी है। जिसकी इस समय तेजी से शूटिंग की जा रही है। तो वही सनी देओल की बाप को रिलीज को लेकर निर्माता ने पोस्ट प्रोडक्शन का बचा हुआ काम शुरू कर दिया है। ताजा खबरों के अनुसार बाप को बॉर्डर 2 के बाद फरवरी के लास्ट या मार्च में रिलीज किया जा सकता है। बताया जा रहा है बहुत जल्द रिलीज डेट का ऐलान होने वाला है।

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

फिल्म में है कई दिग्गज कलाकार

ये फिल्म कई बड़े कलाकारों से भरी हुई है। जिसमे दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से लेकर संजू बाबा, जैकी श्राफ, रवीना टंडन, ईशिता दत्ता, अपेक्षा पांडे जॉनी लीवर जैसे अन्य कलाकार इस एक्शन ड्रामा फिल्म का हिस्सा। इसे निर्देशित विवेक सिंह चौहान की और से किया गया है।

ये भी पढ़े… Dharmendra Prayer Meet: धर्मेन्द्र की प्रियर मीट में सनी-बॉबी की आंखे नाम, हेमा मालिनी भी आई नजर

इन दिन हो रहा बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज

बता दे कि, कुछ दिनों के बाफ से बॉर्डर 2 का प्रोमोशन शुरू होने वाला है। जो दिसंबर के शुरुआत से शुरू हो सकता है। क्योकि टीजर कथित तौर पर दिसंबर के पहले हफ्ते में आ रहा है। जबकि ट्रेलर अनुमानित दिसंबर के लास्ट में। माना जा रहा हौ 2026 की ये देशभक्ति फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहासिक कमाई करेंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment