Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 21: दिवाली का फायदा नहीं उठा सकी वरुण-जाह्नवी की फिल्म, कमाई में आई गिरावट

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 21: वरुण धवन की फिल्म को दिवाली वीकेंड का भी फायदा नहीं मिल पाया है। बल्कि बीते त्योहार की दिनों में इस फिल्म की कमाई में बड़ा ड्रॉप आया है। जो कल भी गोवर्द्धन पूजा की छुट्टी की होने के बावजूद भी ये फिल्म कुछ नहीं कर सकी। 21वें दिन मंगलवार को कलेक्शन काफी कम रहे है चलिए जानते है कल Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 21 Collection कितना किया है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari-21वें दिन की रिपोर्ट के बारें

वरुण धवन, जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म जिसे सिनेमाघरों में निर्माता ने कांतारा चैप्टर 1 बड़ी फिल्म के सामने उतारा था। जहां ये फिल्म इसके सामने फीकी नजर आई, कन्नड़ फिल्म होने के बावजूद इसने नॉर्थ में रोजाना SSKTK से अधिक बिजनेस किया है। ऐसे में कड़े प्रतिस्पर्धा के कारण वरुण धवन की फिल्म भारत और विदेशी कमाई को मिलाकर भी ये 100 करोड़ भी अभी टच नहीं कर पाई है। कल 21वां दिन था चलिए जानते रिपोर्ट

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 21

तीसरे हफ्ते में चल रही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लिए कमाई के लिहाज से बीते तीन दिन काफी महत्वपूर्ण थे। सोचा जा रहा था दिवाली के दिनों में वरुण धवन की फिल्म के कलेक्शन में उछाल आएगा। किन्तु कमाई में 18वें दिन के बाद लगातार गिरावट आई है। कल 21वां दिन गोवर्द्धन पूजा की छुट्टी के बावजूद इसने 38 लाख ही कमाए, जबकि 18वें दिन 1.25 करोड़ 19वें दिन भारी गिरावट कमाए थे 80 लाख किन्तु 20वें दिन ये कमाई 30 लाख पर सिमटी थी।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day Wise Collection

वीक 141.1 करोड़ रुपये
डे 92.25 करोड़ रुपये
डे 103.5 करोड़ रुपये
डे 113.5 करोड़ रुपये
डे 121.25 करोड़ रुपये
डे 131.5 करोड़ रुपये
डे 141 करोड़ रुपये
डे 151 करोड़ रुपये
डे 161 करोड़ रुपये
डे 171.15 करोड़ रुपये
डे 181.25 करोड़ रुपये
डे 190.8 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 59.3 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब

विदेशी बॉक्स ऑफिस के माध्यम से वरुण-जाह्नवी की फिल्म 100 करोड़ के नजदीक आ चुकी है। जिससे भले ही भारत से 100 करोड़ न कमाए किन्तु दुनिया भर से ये 100 करोड़ कमाने जा रही है। जो बजट (80 करोड़) से ज्यादा है। फ़िहलाल भारत में नई फिल्मों की रिलीज के कारण सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कमाई और कम हो सकती है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित SSKTK के 21 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment