Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 3: भैया दूज पर जारी रहा फिल्म का जलवा, जानिए तीसरे दिन की कमाई

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 3: एक दीवाने की दीवानियत भी बॉक्स ऑफिस पर थामा की तरह मोटी कमाई कर रही है। जबकि सामने बड़ी फिल्म थामा थी। किन्तु हर्षवर्द्धन और सोनम की प्रेम कहानी भी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की तरह यंग ऑडीयंस को खूब आकर्षित कर रही है। यही कारण कि, पहले-दूसरे दिन के बाद फिर तीसरे दिन भी ‘EDKD’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा दिखा रही है।

दरअसल आज भैया दूज है जिससे इस रोमांटिक फिल्म को भी थामा की तरह फायदा मिल रहा है चलिए जानते है Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 3 Collection कितना किया है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat- तीसरे दिन भी जलबा

मिलाप जावेरी की और निर्देशित फिल्म सैयारा के बाद कई लव रोमांटिक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई किन्तु उन फिल्मों की प्रेम कहानी का जादू दर्शकों पर नहीं चला जिससे कमाई भी साधारण रही है। लेकिन 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में एंट्री मारने वाली फिल्म न केवल दर्शकों को संतुष्ट कर रही बल्कि हर्षवर्द्धन-सोनम की ये फिल्म शानदार बिजनेस भी कर रही है। जिसकी शुरुआती कमाई हिट की तरफ है।

दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

क्योकि पिछले दो दिनों से मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म ने अच्छी ख़ासी कमाई कर ली है। दरअसल पहले दिन सेकनिल्क के अनुसार ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने क्लैश होने के बावजूद भी पहले दिन 9 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था। उसके बाद भी कल गोवर्द्धन पूजा वाले दिन भी जलबा बरकरार रहा। कमाए 7.75 करोड़ आज तीसरा दिन है

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection: थामा ने तोड़ा सैयारा का रिकॉर्ड नहीं बची अक्षय की हाउसफुल 5 भी

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 3

थामा और एक दीवाने की दीवानियत इन दोनों ही फिल्मों को सकारात्मक रिव्यू मिले है। जिससे आज भी दोनों की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर जारी है। क्योकि आज भैया दूज है जिससे ‘EDKD’ तीसरे दिन 6 से 7 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि सिनेमा प्रेमियो के लिए इस समय ज्यादा विकल्प है जिससे कलेक्शन में ज्यादा ग्रोथ नहीं आ रही। आज तीसरे दिन ‘EDKD’ ने 22.75 करोड़ की कमाई की।

डेइंडियन नेट कलेक्शन
डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.5 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
टोटल कमाई22.75 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 2: थामा ने इन 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े जानिए सेकंड डे के कलेक्शन

बजट को पार करने वाली है फिल्म

बता दे कि, इस लव रोमांटिक फिल्म को अंशुल राजेंद्र गर्ग और दिनेश जैन की और से प्रोड्यूस किया गया है। जिन्होंने इस फिल्म को महज 30 करोड़ के बजट से ही बनाया है। जो ज्यादा नहीं है इस लागत को हर्षवर्द्धन स्टारर फिल्म एक हफ्ते में वसूल कर सकती है। आज तीसरे दिन तक एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन 20 करोड़ से अधिक होने वाला है।

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार एक दीवाने की दीवानियत के 3 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment