Suswagatam Khushamadeed Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसावेल कैफ (Isabelle Kaif) अब जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है जिसमे वे पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) के साथ रोमांस करती नजर आएंगी जी हा आज उनकी चर्चित फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ जो कई समय से रिलीज के लिए तरस रही थी। लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है साथ ही ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का एक छोटा सा टीजर भी रिलीज किया गया है। आइए जानते कब होंगी रिलीज।
‘सुस्वागतम खुशामदीद’ फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जिन्हों ने कई हिट फिल्में दी है ऐसे मे उनकी बहन इसावेल कैफ भी अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ा रही है। उनकी लीड एक्ट्रेस के तौर पर आगामी फिल्म जल्द सिनेमाघरों दस्तक देने वाली है इसमे वे पुलकित सम्राट के साथ नजर आएंगी जिसका आज टीजर रिलीज हो चुका है जी हा उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ जल्द रिलीज के लिए तैयार है इसका आज 42 सेकंड का एक छोटा सा टीजर रिलीज किया गया है। साथ ही इस फिल्म की नई रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है। टीजर मे पुलकित सम्राट और इसावेल कैफ नजर आ रहे हैं। जिसमे इन दोनों कि रोमांटिक कैमिस्ट्री को दिखाया गया है।
‘सुस्वागतम खुशामदीद’ कब होंगी रिलीज
‘सुस्वागतम खुशामदीद’ फिल्म का टीजर Zee Music Company यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। जिसके साथ इसकी रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है रिपोर्ट के अनुसार ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ अगले महीने 16 मई सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है। ऐसे मे कुछ दिनों मे इसके ट्रेलर आने वाला हैं।
फिल्म के बारें मे
बता दे कि, इस फिल्म को धीरज कुमार डायरेक्ट कर रहे है। जबकि ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ फिल्म की कहानी मनीष किशोर और मनु ऋषि चड्डा ने मिलकर लिखी है जिसमे लीड एक्टर पुलकित सम्राट अमन के रोल मे तो वही इसावेल कैफ नूर किरदार के नाम मे अदाकारी करती नजर आएंगी, जिसमे इन दोनों के बीच प्रेम कहानी के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलने वाली है। ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का निर्माण इनसाइट इंडिया, अजान एंटरटेनमेंट और येलो एंट प्रोडक्शन ने मिलकर किया है।
ईसावेल कैफ मे 2021 मे किया था डेब्यू
जानकारी के बता दे कि, कैटरीना के बहन इसाबेल कैफ ने साल 2021 मे अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी जिसमे उनके साथ सूरज पंचोली नजर आए थे। इस फिल्म को स्टेनली डी कोस्टा ने डायरेक्ट किया था। ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ उनके करियर की दूसरी फिल्म होंगी, ऐसे मे देखना होंगा इसावेल अपनी एक्टिंग से दर्शको के दिल जीतेंगी या नहीं।
ये भी पढ़े…