Tanvi The Great Box Office Collection Day 8: अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट का हाल हुआ बुरा जानिए हिट और फ्लॉप की रिपोर्ट

Tanvi The Great Box Office Collection Day 8: अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट जो सैयारा मूवी की आँधी में गुम हो चुकी है। हालांकि रिलीज से पहले इस इमोशनल ड्रामा फिल्म की जबरदस्त चर्चा थी। लेकिन मोहित सूरी की इस फिल्म की दीवानगी लोगों पर ऐसी चढ़ी की यंग ऑडीयंस के साथ अन्य दर्शक इस फिल्म के दीवाने हो चु हैके। जिससे तन्वी द ग्रेट का का पहले हफ्ते का जो कलेक्शन निकलर आया है। वो दर्शता है कि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी नाजुक स्थिति में है। जो 10 दस लाख कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। चलिए जानते है त्नवी द ग्रेट की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Tanvi The Great Collection: अब तक रहा खराब प्रदर्शन

अनुपम खेर द्वारा निर्देशित और लिखित इस शानदार फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार नजर आए है। जिसमे इयान ग्लेन में भी और जैकी श्राफ, बोमन ईरानी भी है। जिन्होंने ‘तन्वी द ग्रेट’ को अपनी किरदार से साल की बेहतरीन फिल्म बनाया है। खास कर लीड रोल को प्ले करने वाली ‘शुभांगी’ दत्ता’ जिन्होंने पहली दफा कैमरे के सामने एक छाप छोड़ने वाला अभिनय करके दिखाया है। साथ ही इसकी कहानी, खेर का निर्देशन को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला है।

सैयारा के सामने नहीं कर पा रही कमाई

अनुपम खेर की इस फिल्म ने ट्रेलर के बाद सिनेमा प्रेमियों के बीच में शानदार माहौल बना रखा था। किन्तु जैसे-जैसे फिल्म नजदीक गई तो, ‘तन्वी द ग्रेट’ का माहौल कम होता गया है। जिसकी बजह ‘सैयारा’ थी जिसने सभी को अपनी लव स्टोरी कहानी से रिलीज से पहले ही लोगों को अपनी और आकर्षित कर रखा था। ऐसे में जब रिलीज हुई तो ‘तन्वी द ग्रेट’ पहले दिन से ही बेहद खराब शुरुआत हुई, ऐसे में अब एक हफ्ता पूरा हो चुका है। आइए जानते है रिपोर्ट

Tanvi The Great Box Office Collection Day 8

फिल्म की शुरुआत 50 लाख से भी नीचे 40 लाख से हुई थी। जो आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर कमज़ोर स्थिति का संकेत था। इसने दूसरे और तीसरे दिन 50 लाख के आंकड़े को पार किया है। जिसके बाद इसके कलेक्शन 10 लाख के पास आ चुके है। किन्तु पिछले दो दिनों से ये मूवी 10 लाख से भी नीचे आ चुकी है छठे दिन मात्र 8 लाख रुपये तो वही कल तन्वी द ग्रेट का 7 वां दिन था।

जहा ये और नीचे गई कमाए कुल 6 लाख रुपये ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार तन्वी द ग्रेट ने 7 दिनों से टोटल कलेक्शन 1.97 करोड़ का कर लिया है। आज भी तन्वी द ग्रेट का 10 लाख से नीचा का कलेक्शन रहने वाला है।

Tanvi The Great Box Office Collection Day 8

डे वाइज़ कलेक्शन निम्न प्रकार है

DayIndian Net Collection
Day 10.40 करोड़ रुपये
Day 20.55 करोड़ रुपये
Day 30.65 करोड़ रुपये
Day 40.12 करोड़ रुपये
Day 50.11करोड़ रुपये
Day 60.08 करोड़ रुपये
Day 70.06 करोड़ रुपये
टोटल कमाई1.97 करोड़ रुपये
Day 8

‘तन्वी द ग्रेट’ हिट और फ्लॉप?

फिल्म की कहानी हर कमजोर व्यक्ति को जोश से भरपूर और कर जीवन में कुछ में कुछ कर गुजरने वाली कहानी है। जिसमे ऑटिज्म स्पेक्ट्रम महीला की संघर्ष यात्रा को दिखा गया है। जिसमे वे पीड़ित होने के बावजूद भी एक ऑफिसिर बनने का सपना पूरा करती है। इस रोल को दर्शकों ने बेहतरीन प्रतिक्रिया दी थी। किन्तु कमाई में फेल हो चुकी है। दरअसल इसका बजट 50 है। किन्तु कमाई 10 करोड़ से भी काफी पीछे है। जो असफलता को दर्शता है।

Dicslaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की ज़िम्मेदारी Utsuk Khabar नहीं लेता, ये रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment