Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 2: तगड़ी कमाई के बाद भी ‘सैयारा’ से रही कम कमाई जानिए ‘तेरे इश्क में’ के सेकंड डे के कलेक्शन

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 2: कई फिल्मों को धूल चटाते हुए धनुष और कृति सेनना की फिल्म इस साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ से थोड़ी पीछे रह गई। लेकिन फिर भी ‘तेरे इश्क में’ को लेकर दर्शकों का क्रेज सैयारा फिल्म की तरह है। ऐसे में पहले दिन जहां इसे जबरदस्त ओपनिंग मिली तो वही दूसरे दिन भी इसका ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसकी मोटी कमाई पहले दिन से कम नहीं है चलिए जानते है Tere Ishq Mein Day 2 Collection कितना रहा है।

Tere Ishq Mein ने दूसरे दिन भी मोटी कमाई

आनंद एल राय ने फिर से एक ऐसी फिल्म बनाई जिसके लिए ये मशहूर डायरेक्टर जाना जाता है। रांझणा जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने डायरेक्टर ने फिर से ऑडीयंस को अपने डायरेक्शन से फिर से संतुष्ट किया है। हालांकि फिल्म की कहानी भी मजबूत है। जो भावनात्मक उतार चढ़ाव वाली लव स्टोरी है। जो तड़प और गहराई से भरी मोहब्बत को बेहद ही खूबसूरती से दिखाती है। यही कारण है कि, इमोशन्स से भर ये फिल्म ऑडीयंस को दीवाने बना रही है।

पहले दिन कमाए थे इतने करोड़

जिसका जलबा फिल्म को मिल रहा शानदार रिस्पांस ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी देखाने को मिल रहा है। जहां इसकी शुरुआत इस तरह हुई, इसने सफलता के शुरुआत दे दिए है। दरअसल भावनाओ से भरी इस प्रेम गाथा फिल्म ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ की मोटी कमाई की, जिससे ये बॉलीवुड की 2025 में टॉप 10 ओपनर फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फ़िहलाल पहले दिन की तगड़ी कमाई के पश्चात दूसरे दिन भी इसका जबरदस्ता जलबा है।

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 2

(Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 2 की रिपोर्ट) (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

दरअसल आज पहला शनिवार है जहां ‘तेरे इश्क में’ फिल्म को दर्शकों का बड़ी संख्या में साथ मिल रहा है। इसकी शानदार ऑक्यूपेंशी सेकंड डे पर भी इसे तगड़ी कमाई कराएगी, बता दे कि, सिनेमा प्रेमी खास कर यंग ऑडीयंस का इस फिल्म की तरफ दूसरे दिन भी बड़ी तादाद में झुकाब है। जिसके कारण 17 करोड़ तक पहुंची

Day 116 करोड़ रुपये
Day 217 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Gustaakh Ishq Box Office Collection Day 1: मजेदार प्रेम कहानी को दिखाती फिल्म ‘गुश्ताख इश्क’ जानिए पहले दिन की कमाई

सैयारा से इतने करोड़ रही पीछे

दरअसल पहले दिन दर्शको के जबरदस्त क्रेज ने हिन्दी सिनेमा की 2025 में दर्जनो फिल्मों को पछाड़ा है। हालांकि ‘सैयारा’ से 4 करोड़ पीछे रही है। कुछ समय पहल रिलीज हुई इस मूवी को 21 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। जबकि कल रिलीज हुई ‘तेरे इश्क में’ फिल्म को 16.5 करोड़ की ओपनिंग मिली है। हालांकि देखना होगा जिस तरह से ‘सैयारा’ ने लंबी समय तक इतिहासिक कमाई करके दिखाया है क्या ये कर पाएगी, देखना दिलचप्स होगा।

बता दे कि, तमिल धनुष-कृति की फिल्म का कलेक्शन टोटल 0.9 करोड़ रहा है। हिन्दी से 15. करोड़।

Note: लेख में उपस्थित ‘तेरे इश्क में’ के 2 दिनों के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment