Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 5: वर्किंग डेज में भी ‘तेरे इश्क में’ फिल्म का दिखा जलबा, 5वें दिन कर रही जबरदस्त कमाई

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 5: तेरे इश्क में जिसने वाकई जबरदस्त प्रदर्शन किया है। क्योकि फिल्म का फर्स्ट वीकेंड सफल था। जहां कमाई धमकेधार रही है। किन्तु लेकिन इसका जलबा वर्किंग डेज में भी देखना को मिला है। दरअसल संडे के बाद मंडे को भी ‘तेरे इश्क में’ को लेकर लोगों का क्रेज देखने को मिला है। कल जबरदस्त ऑकक्यूपेंशी थी। इतना ही नहीं आज भी 5वें दिन भी ये मोटी कमाई करने से चूंक नहीं रही है। चलिए जानते है 5वें दिन ‘तेरे इश्क में’ ने कितना कलेक्शन किया है।

Tere Ishq Mein Box Office Collection- सोमवार को की बेहतरीन कमाई

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ जिसे यंग ऑडीयंस बेहद पसंद कर रही है। इस प्रेम कहानी में दर्शकों को दो प्रेमियों के बीच भावात्मक संघर्ष देखने को मिला है। जिसमे दर्द से भरी मोहब्ब्त जैसे बेहतरीन पहलू है। फिल्म में धनुष शंकर की भूमिका में जबकि फ़ीमेल लीड एक्ट्रेस कृति सेनन मुक्ति के रोल में है। इन दोनों की दर्द भरी लव स्टोरी जिसमे आनंद एल राय का डायरेक्शन फिल्म को और रोमांचक बनाता है।

कल कमा डाले इतने करोड़

यही कारण है कि, वर्किंग डेज में भी सिनेमाघरों में फिल्म कि प्रति दर्शकों की संख्या कम नहीं हो रही है। जो दर्शाता है धनुष-कृति सेनन की फिल्म कितनी पसंद की जा रही है। दरअसल इसने शुरुआत में ही सफल प्रदर्शन किया है। जो इस समय ज्यादा तर फिल्में नहीं कर पा रही। पहले दिन 16 करोड़ और दूसरे और तीसरे दिन कमाई में वृद्धि ऐसा कमाल हिन्दी फिल्मों के साथ ज्यादा तर कोरोना काल से पहले होता था। उसी तरह इस पहले मंडे को भी इसने 8.25 करोड़ कमाए जिसके कारण कमाई महज 4 दिनों में ही तेरे इश्क में भारत से नेट 60 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 5

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 5 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टा)

वर्किंग डेज की जबरदस्त शुरुआत करने वाली ये फिल्म मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन दिखा रही है। जहां कल मॉर्निंग शोज में 9.61% की ऑक्यूपेंशी रही थी। जो बढ़कर नाइट के शोज में 21.61% की हुई। ऐसे में आज भी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुछ इसी तरह से बॉक्स ऑफिस पर मबूत नजर आ रही है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार सुबह 8 बजे तक ‘तेरे इश्क में’ ने 5वें दिन 0.06 करोड़ की कमाई की है। जो आज भी 8 करोड़ के पार जाने की उम्मीदें है।

Tere Ishq Mein Day 5 Collection-लाइव आंकड़े

  • पहला दिन: 17 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन: 18 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन: 19 करोड़ रुपये
  • चौथे दिन: 8.25 करोड़ रुपये
  • पांच वां दिन 0.06 करोड़ रुपये (सुबह 8 बजे तक)

टोटल कमाई: 60.31 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Tere Ishq Mein Budget: तेरे इश्क में हिट हुई या फ्लॉप जानिए फिल्म का बजट कितना है

वर्ल्डवाइड हो चुकी इतनी कमाई

धनुष और कृति सेनन की फिल्म की शुरुआत इतनी धमाकेधार रही है कि, ये फिल्म अगले कुछ दिनों में प्रॉफ़िट कमाना शुरू देंगी, क्योकि ये अपनी लागत (अनुमानित 85 करोड़) वसूलने वाली है। दरअसल दुनिया भर से इसकी कमाई बजट के बेहद करीब आ चुकी है। जिसका कलेक्शन 77 करोड़ से अधिक हो चुका है। इसमे महज ओवरसीज से 6 करोड़ है। जिससे अपने पहले ही हफ्ते में ही ‘तेरे इश्क में’ अपनी लागत को रिकवर करने वाली है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment