Tere Ishq Mein Budget: तेरे इश्क में फिल्म रिलीज होकर दर्शकों को एंटरटेन कर रही है। पहले दिन धनुष-कृति सेनन की फिल्म ने धमाल मचाया है। इसने हाल ही में रिलीज हुई ‘120 बहादुर’ और मस्ती 4 से काफी अधिक कमाई की है। ऐसे में क्या ये फिल्म पहले दिन तगड़ी कमाई करके हिट होने वाली है। ये सब बजट निर्भर करता है। चलिए जानते है Tere Ishq Mein का Budget साथ ही हिट फ्लॉप के टैग के बारें में।
Tere Ishq Mein Budget की रिपोर्ट…
सैयारा के बाद 2025 में कई रोमांटिक ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन जो जादू ऑडीयंस पर सैयारा मूवी का नजर आया था। वैसा पिछली रिलीज फिल्मों का देखने को नहीं मिला, किन्तु कल रिलीज हुई आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ‘तेरे इश्क में’ जिसका प्रभाव दर्शकों पर सैयारा की तरह देखने को मिला रहा है। पहले दिन क्लैश के बावजूद शानदार ओपनिंग साथ ही दर्शकों की और से मिली वाहवाही जिससे फिल्म वीकेंड में धमाल मचाने वाली है।
Tere Ishq Mein का Budget कितना है
लेकिन ये धमाल इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म को जारी रखना होगा, क्योकि फिल्म पर जो लागत आई वो, कोई छोटा बजट नहीं है। फिल्म की लागत रोजाना मोटी कमाई की मांग करती है। हालांकि जबरदस्त शुरुआत के कारण बजट का वसूलना थोड़ा आसान हो गया दरअसल रोहित जायसवाल की और से तेरे इश्क का बजट सामने आया है जो करीब 85 करोड़ है।

Tere Ishq Mein Hit ya Flop
ऐसे में ये लागत कम नहीं है। किन्तु ठीक ठाक रिव्यू की बजह से ‘तेरे इश्क में’ रविवा पहले संडे को ये धमाल मचाने वाली है। जिससे शुरुआती तीन दिनों में ये मोटी कमाई करती नजर आ रही है। ऐसे में थोड़ा स्पष्ट हो चुका है कि, ये फिल्म अपनी सफलता की तरफ जा रही है। दरअसल हिट होने के लिए ‘तेरे इश्क में’ फिल्म को 115 करोड़ की कमाई नेट में करनी होगी, रोहित जायसवाल के अनुसार सुपरहिट टैग के लिए 130 करोड़ ऐसे में देखना ये होगा धनुष-कृति सेनन की फिल्म क्या इस तरह का सफल बिजनेस कर पाएगी या नहीं।
- पहले दिन के कलेक्शन हिन्दी से: 15.25 करोड़, तमिल: 0.75 करोड़
- दूसरे दिन की कमाई: हिन्दी से: 16.25 करोड़, तमिल से 0.75 करोड़
टोटल भारतीय नेट कमाई 33 करोड़ रुपये
ये भी पढ़े…Border 2 New Poster: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का धमकेधार फर्स्ट लुक रिवील, जल्द होगा टीजर रिलीज
फिल्म के बारें में
फिल्म की ये लव स्टोरी बनारस की पृष्टभूमि पर आधारित है। जिसमे शंकर और मुक्ति के भावात्मक प्रेम संबंधो को दिखाया गया है। जिसमे दोनों का जटिल संघर्ष है। इस प्रेम कहानी के लेखक हिमांशु शर्मा, नीरज है। जिसे तीन भाषा हिन्दी, तेलुगु, तमिल में उतारा गया है। जिसमे प्रकाश राज भी विशेष भूमिका में है। रन टाइम 2 घंटे 24 मिनट, संगीत एआर रहमान

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
