Thamma Advance Booking Collection: रिलीज से तीन दिन पहले ही फिल्म के टिकट धड़ल्ले से बिक रहे है। एडवांस बुकिंग में इतनी तेजी से चल रही ये ओपनिंग पर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। दरअसल कल शुरूहुई इसकी एडवांस में प्रदर्शन हाल ही में रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों से काफी ज्यादा है आइए जानते है इस रिपोर्ट में Thamma Advance Booking Collection Day 1 कितना हो चुका है।
दर्शकों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
पहली बार स्क्रीन पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आने वाली है। जिसे देखने के लिए फैंस को कुछ दिनों का इंतेजार करना होगा 21 अक्टूबर को ये बॉलीवुड फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में लगने जा रही है। मैडॉक फिल्म्स जो इस समय सभी का पंसादीदा बना हुआ है।
वे इस हॉरर यूनिवर्स फिल्म में भी स्त्री 2 की तरह इसमे भेड़िया और मुंज्या की झलक भी फैंस को दिखाएगे, जिससे मजा दोगुना होने वाला है। फ़िहलाल रिलीज के लिए अभी भी तीन दिनों का समय है। किन्तु थामा ने शुरुआती एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है। जो एक बड़ी ओपनिंग के संकेत है।
Thamma Advance Booking Collection
इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क ने थामा की एडवांस बुकिंग की डिटेल्स जारी कर दी है। प्रदर्शन इतना जवाब है कि, पहले दिन की शुरुआत मोटी कमाई से हो सकती है। जिसकी संभवना बहुत ज्यादा है क्योकि कल शुरू हुई अग्रिम बुकिंग के माध्यम से कुछ घंटों में थामा 3 करोड़ को पार कर लिया है। जो दर्शकों के क्रेज को दिखा रहा है। दरअसल सुबह 9 बजे तक इसे सात हजार से अधिक शोज मिल चुके है।
जबकि सोल्ड टिकट की संख्या लगभग 24 हजार हो चुकी है। ऐसे में ब्लॉक सीटों में थामा एडवांस में ही 3 करोड़ 36 लाख की कमाई कर चुकी है। यानि रिलीज वाले दिन ये आंकड़ा बहुत ज्यादा हो सकता है।
Thamma Collection Day 1 कितना हो सकता है

मैडॉक फिल्म्स ने इस बार अपनी इस बॉलीवुड फिल्म को साउथ भाषा में उतार दिया है। जिससे कलेक्शन की उम्मीदें और बढ़ने वाली है दरअसल रश्मिका मंदाना तेलुगु सिनेमा से आती है। ऐसे में ये तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जा रही है। साथ ही सबसे बड़ा फायदा दिवाली वीकेंड में होने वाला है। छुट्टी के कारण विशेषज्ञों द्वारा 20 से 30 करोड़ के बीच की ओपनिंग बताई जा रही है।
दर्शक दिखा रहे फिल्म के लिए दिलचप्सी
फिल्म में VFX का अच्छे इस्तेमाल देखने को मिल सकता है। 2D के साथ दर्शक थामा को IMAX और 4DX में भी देख सकते है। दर्शक IMAX फॉरमेट में भी दिलचप्सी नजर आ रही है। लेकिन लोगों का ये क्रेज क्या लंबे समय तक क्या बरकरार रह सकता है। इसका पता रिव्यू से चल पाएगा। अभी तक ये हॉरर कॉमेडी फिल्म ब्लॉकबस्टर संकेत दे रही है। फिल्म के लिए माहौल भी पॉज़िटिव है। बता दे कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल भी फिल्म का हिस्सा है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
