Thamma Box Office Collection Day 11: थामा हिट हुई या फ्लॉप जानिए 11वें दिन के कलेक्शन

Thamma Box Office Collection Day 11: थामा का प्रदर्शन रोजाना कमजोर पड़ता जा रहा है। जिससे फिल्म के लिए बजट को निकालना मुश्किल पड़ सकता है। दरअसल बीते कुछ दिनों से थामा निराशाजनका प्रदर्शन करती हुई आगे बढ़ रही है। तो वही आज तो इसके लिए अच्छे आंकड़े नजर नहीं आ रहे है। क्योकि फिर से ‘बाहुबली द एपिक’ का आगाज बॉक्स ऑफिस पर हो चुका है। जिससे आयुष्मान-रश्मिका मंदाना की फिल्म पर असर साफ आ रहा है चलिए जानते है Thamma Day 11 Collection कितना हो चुका है।

Thamma- संडे के बाद आया ड्रॉप

मैडॉक फिल्म्स ने एक बार फिर से हॉरर कॉमेडी फिल्म से लोगों का दिल जीता है। इससे पहले भी ये प्रोडक्शन हाउस स्त्री पार्ट 1 और 2 से सिनेमा प्रेमियों के दिल जीत चुक है। साथ ही कमाई के मामले में भी थामा का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। हालांकि ज्यादा बजट के कारण मौजूदा प्रदर्शन इतना लाभदायक नजर नहीं आ रहा है। खास कर आज तो इसके लिए और मुश्किल होने वाला है।

कल किया इतना कलेक्शन

पहले संडे के बाद थामा बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आई है। जिसकी बजह वर्किंग डेज साथ ही क्रिकेट मैच के कारण भी फिल्म की कमाई पर असर आया है। ऐसे में कल Ind vs Aus का सेमी फाइनल मुक़ाबला था। जिससे शाम और रात के शोज में भारी गिरावट आई है। जिससे कल 30 अक्टूबर को ये फिल्म महज 3.4 करोड़ तक ही पहुँच पाई थी।

Thamma Box Office Collection Day 11

कल जहा इस फिल्म के सामने ind vs aus W का मैच भारी मुसीबत बना था। तो वही आज तो समस्या डबल हो चुकी है। दरअसल आज भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच है साथ ही आज इतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ रिलीज हो चुकी है जिससे ऑक्यूपेंशी कुछ खास नहीं है।

डे 124 करोड़ रुपये
डे 218.6 करोड़ रुपये
डे 313 करोड़ रुपये
डे 410 करोड़ रुपये
डे 513.1 करोड़ रुपये
डे 612.6 करोड़ रुपये
डे 74.3 करोड़ रुपये
डे 85.75 करोड़ रुपये
डे 93.65 करोड़ रुपये
डे 103.4 करोड़ रुपये
डे 113 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 41: सिनेमाघरों जल्द बाहर हो सकती जॉली एलएलबी 3 जानिए 41 दिनों की टोटल कमाई

थामा हिट हुई फ्लॉप

दरअसल थामा के लिए बजट निकालना भारी मुसीबत बन चुका है। क्योकि लागत काफी ज्यादा है। जिससे अभी इसने अपनी लागत वसूल नहीं की है। दरअसल कथित तौर पर आयुष्मान की ये फिल्म 145 करोड़ से बनी है। जबकि सेकनिल्क के अनुसार थामा ने 11 दिनों से 111.4 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में अभी भी थामा को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 40 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करना होगा।

  • वर्ल्डवाइड कमाई: 143.75 करोड़ रुपये

Note: लेख में सेकनिल्क के अनुसार थामा के 11 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment