Thamma Box Office Collection Day 12: बाहुबली द एपिक के सामने 12वें दिन भी थामा का बॉक्स ऑफिस पर पर दबदबा बरकरार

Thamma Box Office Collection Day 12: आयुष्मान और रश्मिका मंदाना की फिल्म प्रभास की ‘बाहुबली द एपिक’ के सामने भी जबरदस्त कमाई कर रही है। कल रिलीज हुई इस इतिहासिक फिल्म के सामने थामा का प्रदर्शन शानदार रहा है। तो वही आज भी शनिवार को आयुष्मान की फिल्म 12वें दिन शानदार ऑक्यूपेंशी के बेहतरीन कमाई कर रही है। चलिए जानते है Thamma Day 12 Collection कितना हो चुका है।

सिकंदर हो चुकी है पीछे

हॉरर कॉमेडी थामा जिसे रिलीज हुई 12 दिन हो चुके है। इन 12 दिनों में थामा 100 करोड़ के पार जाने सफल रही है। लंबा वीकेंड और दर्शकों की और से सकारात्मक रिव्यू जिसकी मद्दत से आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म रोजाना बॉक्स ऑफिस पर मजबूत नजर आ रही है। तो वही अब बाहुबली द एपिक सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। किन्तु उसके बाद भी कल और आज का प्रदर्शन जबरदस्त है।

जिससे थामा ने फायनली सलमान खान की इस साल रिलीज हुई ‘सिकंदर’ को धूल चटा दी है। दरअसल कल 3 करोड़ की कमाई से सिकंदर का लगभग 110.1 करोड़ का कलेक्शन पीछे हो चुका है। हालांकि कल ‘बाहुबली द एपिक’ की बजह से थोड़ी से गिरावट आई है क्योकि दस वें दिन का कलेक्शन 3.4 करोड़ का था।

Thamma Box Office Collection Day 12

8 दिनों के लंबे हफ्ते के बाद थामा दूसरे हफ्ते में आ चुकी है। आज इसका सेकंड शनिवार है ऐसे में इस हफ्ते में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म के लिए लोगों का क्रेज नॉर्थ में भी देखा जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी थामा आज भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

डे 124 करोड़ रुपये
डे 218.6 करोड़ रुपये
डे 313 करोड़ रुपये
डे 410 करोड़ रुपये
डे 513.1 करोड़ रुपये
डे 612.6 करोड़ रुपये
डे 74.3 करोड़ रुपये
डे 85.75 करोड़ रुपये
डे 93.65 करोड़ रुपये
डे 103.4 करोड़ रुपये
डे 113 करोड़ रुपये
डे 124.4 करोड़ रुपये

अक्षय की जॉली एलएलबी 3 भी होने वाली है पीछे

सलमान खान की महंगे बजट से बनाई गई फिल्म ‘सिकंदर’ के बाद अब अक्षय कुमार की मौजूदा रिलीज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को भी ये धूल चटाने वाली है इसका कलेक्शन 118 करोड़ के आसपास है। जबकि सेकनिल्क के अनुसार आयुष्मान खुराना की थामा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों से 115.8 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

थामा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ

  • 148.75 करोड़ रुपये

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 12 दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment