Dies Irae Box Office Collection Day 2: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल जिनके बेटे ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया है। दरअसल कल सुपरस्टार के बेटे ‘प्रणव मोहनलाल; की फिल्म रिलीज हुई थी। जिसे खूब सराहा जा रहा है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी ‘डाइस इरा’ अच्छा कर पा रही है। कल की कमाई ठीक ठीक रही है चलिए जानते है Dies Irae Day 2 Collection कितना रहा है।
Dies Irae को मिले शानदार रिव्यू
मलयालम सिनेमा की डाइस इरा जिसमे लीड रोल में मोहन लाल के बेटे प्रणव नजर आए है। जिनके अभिनय को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। जिसमे लीड एक्टर रोहन के किरदार में है। इनके अलाबा इस मलयालम फिल्म में सुष्मिता भट्ट भ नजर आई है। तो वही शाइन टॉम चाको भी इस फिल्म का हिस्सा है। फिहलाल कल रिलीज हुई इस मलयालम फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिव्यू देखने को मिल रहे है।
साथ ही डायस इरा को = क्रिटिक्स का भी साथ मिला है। जिससे पहले दिन इसने सिनेमाघरों में अच्छी ख़ासी भीड़ जुटाई थी। ऐसे में पहले दिन का कारोबार डायस इरा का 4.7 करोड़ रुपये का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रहा है। आज भी दर्शकों और आलोचकों की और से डाइस इरा को मिले शानदार रिव्यूज के कारण दूसरे दिन की शुरुआत भी शानदार हो चुकी है।
Dies Irae Box Office Collection Day 2

दरअसल आज प्रणव की फिल्म का दूसरा दिन है। जिसके आंकड़े आ चुके है। लोगों के बीच में जबरदस्त उत्साह के कारण शाम और रात के शोज में उछाल आने वाले है। जिससे आज के आंकड़े भी 6 करोड़ की और नजर आ रहे है। आज दूसरे दिन डाइस इरा ने 5,7 करोड़ की कमाई की
फिल्म के बारें
डाइस इरा जिसे सिंगल भाषा मलयालम में ही रिलीज किया है। जिसमे लेखन और निर्देशित का कार्यभार राहुल सदाशिवन ने किया है। जो इससे पहले भी कई हॉरर फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है। जिसमे उन्हें सफलता मिली है। इसका रन टाइम 113 मिनट का है। तो वही फिल्म को प्रोड्यूस डाइस चक्रवर्ती रामचन्द्र, एस शशिकांत की और से किया गया है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
