Thamma Box Office Collection Day 16: थामा ने चटाई अक्षय की जॉली एलएलबी 3 को धूल, 16वें दिन बढ़ी 200 करोड़ की और

Thamma Box Office Collection Day 16: मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स इस बार अपनी पाँचवी किस्त को सफल बनाने में कामयाब रहा है। पिछले चार किस्त की तरह ये भी दर्शकों को रुझाने में सफल रही है। साथ ही इसकी कमाई भी धमकेधार रही है। जिससे सलमान खान की ‘सिकंदर’ तो वही ये हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को भी पीछे कर कर चुकी है। इतना ही नहीं आयुष्मान की ये फिल्म 200 करोड़ की और तेजी से भाग रही है। आइए जानते है थामा ने 16वें दिन कितनी कमाई की है।

Thamma Box Office Collection- 16वें दिन कर रही शानदार कमाई

आयुष्मान-रश्मिका को जोड़ी न केवल दर्शकों को इंप्रेस किया है बल्कि ये फ्रेस जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर भी हिट हो चुकी है। पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए ये 2 कलाकार जिनकी थामा में इनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। दोनों की शानदार एक्टिंग तो वही लाजवाब कहानी जिसे देखने के बाद दर्शकों की और से इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है। जिससे मोटी कमाई करना इसके लिए और आसान हो गया था। आज थामा का 16वां दिन है नीचे जानिए आज की कमाई

Thamma Box Office Collection Day 16

Thamma Box Office Collection Day 16 की रिपोर्ट

पहले वीक से 110 करोड़ के नजदीक आकार इसने एक बड़ी सफलता के पहले ही बड़े संकेत दिए थे। अब आयुष्मान और रश्मिका की फिल्म दूसरे हफ्ते में चल रही है। जहां इसे हफ्ते में इसका दबदबा साफ देखा जा रहा है। कल भी 50% की शानदार ग्रोथ दिखाई है। फ़िहलाल आज 16वां दिन था जिसके कमाई 1.9 करोड़ की हुई है।

अक्षय कुमार की फिल्म को चटाई धूल

मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की इस सीरीज ने अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म भारत से नेट कलेक्शन 118 करोड़ के आपास है। जबकि थामा 123 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। आज थामा भारत से नेट 16 दिनों से 125 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली है। बता दे कि, पहले वीक से थामा ने हिन्दी से 107.52 करोड़, तेलुगु से महज 88 लाख कमाए थे।

ये भी पढ़े… Thamma Movie Budget (Thama Movie Budget): निर्माता ने थामा के लिए खोला खजाना, जानिए फिल्म का खर्चा

200 करोड़ की तरफ बढ़ी थामा

ये कहना गलत नहीं होगा कि, आयुष्मान की ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है। क्योकि विदेशों से कमाई थामा की 23 करोड़ 10 लाख की हो चुकी है। जिससे वर्ल्डवाइड 168.75 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है। जिससे थामा के लिए 200 करोड़ को टच करने के लिए लगभग 30 करोड़ और कमाने होंगे।

Note: लेख में सेकनिल्क के अनुसार थामा के 16 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment