Thamma Box Office Collection Day 2: दिवाली पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म शानदार ओपनिंग लेने में कामयाब रही है। जिससे इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने हाल ही रिलीज हुई 5 बड़ी बॉलीवुड फिल्म को पछाड़ दिया है। जहा पहले दिन दिवाली पर इसका अन्य फिल्मों की तुलना में सर्वाधिक बोलाबाला देखा गया तो वही आज भी थामा का दूसरे दिन दबदबा देखा जा रहा है। आज भी धमाकेधार शुरुआत हो चुकी है। चलिए जानते है आज Thamma Day 2 Collection कितना कर रही है।
Thamma ने 5 फिल्मों को पछाड़ा
पहली बार स्क्रीन पर नजर आए आयुष्मान और रश्मिका छा चुके है। दोनों का एंटरटेनर और प्रभावशाली अभिनय और साथ में मजबूत कहानी के साथ आदित्य सरपोतदार का निर्देशन हर पहलू में ये हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर पा रही है। जिसकी शैली भले ही रोमांटिक हॉरर कॉमेडी है। परंतु मौजूदा समय में बन रही ये भारतीय लोक कथाएं पर आधारित फिल्मों से ये मूवी काफी अलग है। यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। जिससे जहाँ कल इसका बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला देखा गया था। किन्तु आज भी टिकट खिड़की पर भीड़ देखी जा रही है।
पहले दिन कमाए इतने करोड़
दरअसल कल आयुष्मान और रश्मिका अभिनीत फिल्म का पहला दिन था। जहाँ इसके सामने कांतारा चैप्टर 1 जैसी फिल्म भी फीकी पड़ गई जो कई दिनों से नॉर्थ में तगड़ी कमाई कर रही थी। साथ ही हाल ही रिलीज हुई नई 5 फिल्मों को भी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने धूल चटाई है। पहले दिन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ओपनिंग डे पर थामा का कलेक्शन 24 करोड़ का रहा है।
Thamma Box Office Collection Day 2

आज दूसरा दिन है इस समय भले ही इसके साथ ‘एक दीवाने की दिवानियत’ फिल्म रिलीज हुई हो किन्तु दिवाली वीकेंड में दर्शकों का झुकाब थामा को लेकर सबसे अधिक है। आज भी झुकाब इस हॉरर कॉमेडी के प्रति ज्यादा है। दरअसल आज 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा है। जिससे कल की तरह बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिला रहा है। जिससे आज भी कमाई 18 से 20 करोड़ की और नजर आ रही है। थामा ने आज दूसरे दिन टोटल 18 करोड़ कमाए
| Day | Indian Net Collection |
| डे 1 | 24 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 18.6 करोड़ रुपये |
| टोटल कमाई | 42.6 करोड़ रुपये |
इन 5 फिल्मों को तोड़े रिकॉर्ड
फिल्म की शुरुआती इतने शानदार अंदाज से हुई है कि, इसने 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ये सभी फिल्में इस साल की बहुचर्चित फिल्में थी। जिसमे सुपरस्टार अक्षय कुमार, अजय देवगन साथ ही लिस्ट में आमिर खान की फिल्म भी है। इतना ही नहीं इसने हालिया रिलीज फिल्में ‘परम सुंदरी’ ‘बागी 4’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को पीछे किया है। नीचे हमने 5 बड़ी फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन बताए है जो निम्न प्रकार है….
- स्काई फोर्स: 12.25 करोड़
- सितारे जमीन पर: 10 .7 करोड़
- सैयारा: 21.5 करोड़
- जॉली एलएलबी 3: 12.5 करोड़
- सन ऑफ सरदार 2: 7.25 करोड़
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित थामा के 2 दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
