Thamma Box Office Collection Day 4: दिवाली के दिनों पर थामा मूवी को लेकर दर्शकों का क्रेज देखने को मिल था। इस दौरान फिल्म की कमाई भी ताबोड़ तोड़ रही है। जिससे तीन दिनों में ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म अजय देवगन की हालिया रिलीज़ SOS 2 को धूल चटा चुकी है। ऐसे में आज साधारण दिन है चलिए जानते है आज Thamma Day 4 Collection कितना कर चुकी है।
तीन दिनों में तगड़ी कमाई
आदित्या सरपोतदार की और से निर्देशित फिल्म जिसकी कहानी लोगों को एंटरटेनर कर रही है। फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका का रोमांस और हास्य रूप में पौराणिक कहानी का मिश्रण जिसे हॉरर की तरह बेहतर प्रस्तुति में दिखाया गया है। जिसमे लीड कलाकारों का अभिनय और परेश रावल और नवाजद्दीन सहायक भूमिका भी फिल्म में असरदार है। जिससे थामा तीन दिनों में तेजी से कमाई करने में सफल रही है। आज चौथा दिन आइए जानते रिपोर्ट
कल भैयादूज पर कमाए इतने करोड़
बीते तीन दिन इस फिल्म के लिए शानदार रहे है क्योकि दिवाली वीकेंड था इसे छुट्टियों की बजह से इसके कलेक्शन कई मूवीज की लाइफटाइम कमाई से ज्यादा रहे है। कल भैयादूज था। ऐसे में हॉलिडे के कारण सेकनिल्क के अनुसार थामा के कलेक्शन 13 करोड़ के रहे है। जो पहले दूसरे दिन से काफी कम आंकड़े है। थामा ने 2 दिनों से ही 40 करोड़ को पार किया था। जिससे सेकनिल्क के अनुसार तीन दिनों में थामा की कमाई 55 करोड़ की हो चुकी है।
Thamma Box Office Collection Day 4

आज की बात करें तो, त्योहार के दिन खत्म हो चुके है। जिससे इस वीकेंड के बाद फिल्म वर्किंग डेज में सफर करेगी। हालांकि आज साधारण जिससे कमाई से ज्यादा अपेक्षा नहीं रख सकते है। तीन दिनों के बाद आज थामा की कमाई में भारी गिरावट आ रही है। साधारण ऑक्यूपेंशी के चलते है चौथे दिन आज थमा ने 10 करोड़ की कमाई की।
| डे 1 | 24 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 18 करोड़ रुपये |
| डे 3 | 13 करोड़ रुपये |
| डे 4 | 10 करोड़ रुपये |
| टोटल कमाई | 65.60 करोड़ रुपये |
ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Kaha Dekhe: हर्षवर्द्धन और सोनम की फिल्म कहाँ और कब देख जानिए पूरी डिटेल
सन ऑफ सरदार 2 को पछाड़ा
तीन दिनों में तगड़ी कमाई करने के कारण अजय की सन ऑफ सरदार 2 की टोटल कमाई को थामा पीछे छोड़ चुकी है। साथ ही आज चौथे दिन की कमाई से आयुष्मान और रश्मिका की फिल्म सिद्धार्थ कपूर की ‘परम सुंदरी’ टाइगर की ‘बागी 4’ को भी पीछे करने वाली है। जानकारी के लिए बता दे कि, थामा पर लागत कथित तौर पर 145 करोड़ आई है।
फिल्मों की भारतीय लाइफटाइम नेट कमाई
- सन ऑफ सरदार 2: 46.82 करोड़
- बागी 4: 52.1 करोड़
- परम सुंदरी: 51.28 करोड़
Note: इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के अनुसार थामा के चार दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
