Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 34: दिवाली उसके बाद गोवर्धन पूजा पर भी फीकी पड़ी जॉली एलएलबी 3 जानिए कलेक्शन

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 34: फिल्म से उम्मीदों थी कि, इस दिवाली पर कलेक्शन में ग्रोथ आएगी किन्तु ऐसा होते नंजर नहीं आ रहा है। इस फिल्म को पहले संडे उसके बाद दिवाली के 2 दो दिन मिले है। किन्तु इन तीन दिनों की छुट्टी के बावजूद इस फिल्म का कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है। तो वही आज गोवर्धन पूजा है क्या आज ग्रोथ देखने को मिल सकती है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 34 Collection कितना कर रही है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection- कमाई में आया ड्रॉप

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक महीने से अधिक समय हो चुका है। ऐसे में शुरुआत में इसे जबरदस्त फायदा मिला था। दर्शकों और आलोचक़ों की और से जॉली एलएलबी 3 रिव्यू के मामले में सफल रही थी। अक्षय-अरशद की दर्शकों को एंटरटेन करने वाली कॉमिक टाइमिंग तो वही इसकी कहानी भी लोगों को इंप्रेस कर गई जीससे शुरुआती कलेक्शन हिट था।

दिवाली पर नहीं दिखा फिल्म का ज़ोर

सभी को उम्मीदों थी वाने वाली दिवाली पर फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ आनी तय है। किन्तु ग्रोथ तो दूर की बात ये अपनी कमाई भी बरकरार नहीं रख पाई पांचवे हफ्ते के शुक्रवार से मंगलवार तक फिल्म का कलेक्शन 2 करोड़ तक भी नहीं पहुंचा, जबकि इसे कई छुट्टी के दिन मिले है। कल 33वें दिन था जहा जॉली एलएलबी 3 की कमाई अब तक की सबसे कम रही है जो महज 16 लाख की है। दिवाली के दिन भी इसका कलेक्शन कुल 35 लाख का था। आइए जानते आज गोवर्धन पूजा पर क्या कमाल कर रही है।

ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 2: पहले दिन 10 फिल्मों को पछाड़ा एक दीवाने की दीवानियत ने, जानिए दूसरे दिन की कमाई

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 34

इस बड़े त्योहार पर ये कुछ खास नहीं कर पा रही, जिसकी बड़ी बजह दर्शकों का झुकाब नई फिल्मों की और होना दरअसल जहा पहले कांतारा चैप्टर 1 इस फिल्म के सामने थी। तो वही अब थामा और एक दीवाने की दीवानियत इसके सामने आ चुकी है। इन 2 फिल्मों को लेकर भी कांतारा चैप्टर 1 की तरह जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज गोवर्धन पूजा की छुट्टी होने के बावजूद ऑक्यूपेंशी काफी कमजोर है। जिससे जॉली एलएलबी 3 आज 34वें दिन 16 लाख की कमाई की।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 2: थामा ने इन 5 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े जानिए सेकंड डे के कलेक्शन

Jolly LLB 3 Day Wise Collection यहाँ देखें…

Dayइंडियन नेट कलेक्शन
वीक 174 करोड़ रुपये
वीक 229 करोड़ रुपये
वीक 37.3 करोड़ रुपये
डे 220.5 करोड़ रुपये
डे 231 करोड़ रुपये
डे 241.15 करोड़ रुपये
डे 250.3 करोड़ रुपये
डे 260.45 करोड़ रुपये
डे 270.25 करोड़ रुपये
डे 280.25 करोड़ रुपये
डे 290.25 करोड़ रुपये
डे 300.4 करोड़ रुपये
डे 310.65 करोड़ रुपये
डे 320.35 करोड़ रुपये
डे 330.16 करोड़ रुपये
डे 340.16 करोड़ रुपये
टोटल कमाई: 116.17 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट आधारित जॉली एलएलबी 3 के 33 दिनों का कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment