The Bads Of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan ने आज से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी है। हालांकि उनके लाडले ने एक्टिंग में नहीं बल्कि निर्देशन में कदम रखा है। दरअसल आर्यन खान की चर्चित सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आज से रिलीज हो चुकी है। ऐसे में इसे आप कहा देख सकते है चलिए जानते है
The Bads Of Bollywood हुई रिलीज
काफी दिनों से शाहरुख खान की बेटे Aryan Khan की सीरीज इंटरनेट पर ट्रेंड में बनी थी। ये पिछले कई समय से IMDB की बहुचर्चित फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। जो दिखाता है कि, आर्यन खान के फर्स्ट प्रोजेक्ट के लिए फैंस कितने उत्साहित है। दर्शकों को फिल्मों से ज्यादा इस सीरीज का इंतेजार था। ऐसे में आज ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लग चुकी है। जिसे मोबाइल पर देख सकते है।
The Bads Of Bollywood कहा देखें?
कई दिनों से सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा था। जो अब रिलीज के बाद वास्तविक रूप में भी दिख रहा है। ये सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी है। जिसको लेकर जबरदस्त रिव्यू आ रहे है। फ़िहलाल बता दे कि , आर्यन खान की इस सीरीज को ओओटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। जिसे आज 12.30 बजे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया है।
रिव्यू मिल रहे शानदार
Super impressive first look of #TheBadsOfBollywood by #AryanKhan. The future of cinema looks exciting! The charm & vision of Aryan is clearly visible.
— अपना Bollywood🎥 (@Apna_Bollywood) August 17, 2025
Great to see #Lakshya in this, his raw screen presence is absolutely awesome 👏 pic.twitter.com/M0HtCGFet3
Aryan Khan पहले ही सीरीज से दिल जीतते हुए नजर आ रहे है। उनकी ‘द बेड्स ऑफ बॉलीवुड’ की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जिसमे उनके निर्देशन की प्रशंसा हो रही है। जिसमे उनकी सीरीज को रोमांचक और प्रभावशाली बताया जा रहा है। ‘अपना Bollywood’ की और से भी उनकी सीरीज की प्रशंसा हुई है। जिसमे उन्होंने ने आर्यन खान के काम की काफी तारीफ की है।
कौन-कौन आए है सीरीज में
आर्यन खान की इस सीरीज में एक्शन, कॉमेडी देखने को मिलेगी, जिसमे बॉलीवुड की दुनिया दिखाई गई है। इसकी स्टोरी इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर की होती है। जो अपनी पहछान बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। जिसमे कई ट्विस्ट दिखाए गए है।
7 एपिसोड में बनी इस सीरीज में बॉबी देओल दोहरी भूमिका में है। साथ ही लक्ष्य लालवानी और ‘पल पल दिल के पास’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ‘सहर बाम्बा’ भी प्रमुख भूमिका में है। इसकी कहानी भी आर्यन खान ने लिखी है। जबकि सीरीज का निर्माण उनकी मां गौरी ने किया है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Movie Budget: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 बनी है मोटे बजट से, जानिए बजट कितना है
- Sunny Deol की 9 आने वाली फिल्में, 2026-27 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार
- Jolly LLB 3 Review in Hindi: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने जानिए कैसा रहा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।