The Bengal Files Box Office Collection Day 1: सिनेमा प्रेमियों पर छाप छोड़ रही द बंगाल फाइल्स जानिए पहले दिन की कमाई

The Bengal Files Box Office Collection Day 1: ट्रेलर से दर्शकों पर अपने ऊपर ध्यान केन्द्रित कराने वाली ‘द बंगाल फाइल्स’ जिसकी स्टोरी को सिनेमाई कथा के रूप में देखने के लिए काफी दर्शक एक्साइटेड थे। क्योकि फिल्म की कहानी विवादित घटना को दिखाती है। जिससे लोगों ने इसको लेकर रुचि दिखाई। जो टिकट घर भी देखी जा रही है। दरअसल आज ‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय सिनेमाघरों में उपलब्ध हो चुकी है। जहा इसका टकराव टाइगर श्राफ की बागी 4 से हुआ है। ऐसे में क्या ये फिल्म इसके सामने मजबूत कमाई कर पा रही है। चलिए जानते है कई स्टार से सजी The Bengal Files Day 1 Collection अभी तक कितना कर चुकी है।

The Bengal Files Box Office Collection- डे 1 की रिपोर्ट के बारें में

इस साल कई फिल्में ऐसी रही है। जिसकी कहानी दिल छू लेने वाली साबित हुई। रोमांटिक ड्रामा है या इतिहासिक ड्रामा फिल्में दर्शकों को शानदार सिनेमाई स्टोरी देखने को मिली है। जिन्होंने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। जो एक और फिर से विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अपनी नरसंहार और इमोशनल कहानी से सिनेमा प्रेमियों पर जबरदस्त छाप छोड़ रही है। दरअसल आज इस राजनैतिक फिल्म को टाइगर श्राफ की फिल्म के साथ रिलीज किया गया है। जिसने लोगों के दिल जीतने शुरू कर दिए है।

द बंगाल फाइल्स को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

क्लैश का सामने करने वाली द बंगाल फाइल्स डायरेक्शन अभिनय और स्टोरी से दर्शकों को सकारात्मक रूप से संतुष्ट कर पा रही है। जिसके सीन लोगों को भावुक और दिल दहलाने वाले रहे है। दर्शकों की और से इस राजनैतिक ड्रामा सिनेमाई कथा को मंत्रमुग्ध, ज्ञानवर्धक, मन को झकझोर और वास्तविक कहानी में दिखाई गई घटनाओं को दुखद बताया जा रहा है। जिसमे मिथुन चक्रवती, अनुपम खेर समेत अन्य कलाकार अपनी भूमिका से ‘द बंगाल फाइल्स’ को एक यादगार फिल्म बनाते है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 1
The Bengal Files Box Office Collection Day 1 कितना कर सकती है

The Bengal Files Box Office Collection Day 1

शुरुआती तौर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया बटोर रही विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अन्य एक्शन फिल्मों की तरह नजर नहीं आ रही है। हालांकि इस तरह की फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन नहीं बल्कि सबसे अहम दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया होती है। जिससे पहले दिन की नॉर्मल कमाई के बाद आगामी दिनों में अपनी कमाई से हैरान करती है।

ऐसा कारनामा डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी पिछली फिल्मों से कर चुके है। दरअसल आज द बंगाल फाइल्स पहले दिन 1.5 करोड़ को टच कर रही है। ‘द बंगाल फाइल्स’ ने आज 1.75 करोड़ की कमाई की।

डेनेट कलेक्शन
डे 11.75 करोड़ रुपये

द बंगाल फाइल्स की कहानी क्या है

आधुनिक इतिहास पर आधारित ये फिल्म 1946 से जुड़ी दुखद कलकत्ता हत्याकांड को दिखाती है। जिसमे सांप्रदायिक हिंसा के साथ स्वतंत्रता और विभाजन की घटनाओं को भी उजागर किया गया है। जिसमे कई आपराधिक किस्से देखने को मिलेंगे। ये कहानी विवेक अग्निहोत्री ने ही लिखी है। मिथुन चक्रवती, पल्लवी जोशी साथ में अहम रोल में अनुपम खेर जो महात्मा गांधी बने है। इनके अलाबा मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्ती, सिमरत कौर और दर्शन कुमार भी है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 1 Worldwide

ओवरसीज कमाईआंकड़े जल्द अपडेट होगे

Disclaimer: लेख में विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स के ओपनिंग डे कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment