The Bengal Files Box Office Collection Day 19: 10 लाख भी नहीं कमा पा रही द बंगाल फाइल्स जानिए टोटल कमाई

The Bengal Files Box Office Collection Day 19: इस बार द फाइल्स ट्रिलॉजी सीरीज की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी है. फिल्म का इतना बुरा हाल चल रहा है कि, द बंगाल फाइल्स के लिए 10 लाख कमाना भी बेहद मुश्किल लग रहा है. आज 19 वां दिन चलिए जानते है The Bengal Files Day 19 Collection कितना कर सकती है.

The Bengal Files Box Office Collection हो चुके और कम

4 सितंबर को जबरदस्त चर्चाओं के बीच द बंगाल फाइल्स ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी. किन्तु जिस तरह से सोचा जा रहा था कि, विवेक अग्निहोत्री फिर से दर्शकों को बड़ी संख्या सिनेमाघरों में खींचने वाले है. लेकिन इसमें डायरेक्टर कामयाब नहीं रहे. दर्शकों ने इस बार उनकी द फाइल्स के तीसरे पार्ट को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है. हालांकि शुरुआत में ऐसा लगा कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमल कर सकती है. लेकिन कुछ लोग इसकी स्टोरी से संतुष्ट नहीं हो पाए. जिससे तीन दिनों के बाद ही द बंगाल फाइल्स की कमाई काफी कम हो चुकी थी.

कल द बंगाल फाइल्स ने 18वें दिन कमाए इतने लाख

अपने तीसरे सन्डे को भी मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर की ये फिल्म 29 लाख की कमाई कर पाई है. जिसका सबसे बड़ा कारण चार दिन पहले रिलीज हुई अक्षय की जॉली एलएलबी 3 है जिसकी वजह से कल भी इस राजनैतिक ड्रामा फिल्म का कलेक्शन और भी कम रहा है. जो मात्र 6 लाख रूपये का रहा है. ऐसे में अभी भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 20 करोड़ से के आंकड़े से लगभग 3.5 करोड़ पीछे है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 19

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

नोआअखी दंगों पर आधारित फिल्म का आज 19 वां दिन है. जहा अब द बंगाल फाइल्स के लिए 10 लाख कमाना भी मुश्किल हो चुका है. क्योंकि दर्शकों का क्रेज जॉली एलएलबी 3 को लेकर काफ़ी ज्यादा देखा जा रहा है. ऐसे में स्क्रीन और काम होने के कारण 19वें दिन मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ने 9 लाख की कमाई की। .

वीक 111.25 करोड़ रुपये
डे 80.6 करोड़ रुपये
डे 91.15 करोड़ रुपये
डे 101.1 करोड़ रुपये
डे 110.4 करोड़ रुपये
डे 120.5 करोड़ रुपये
डे 130.45 करोड़ रुपये
डे 140.3 करोड़ रुपये
डे 150.15 करोड़ रुपये
डे 160.28 करोड़ रुपये
डे 170.29 करोड़ रुपये
डे 180.08 करोड़ रुपये
डे 190.09 करोड़ रुपये
टोटल कमाई16.64 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे हमारे बताए गए द बंगाल फाइल्स के 18 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। हम बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की ज़िम्मेदारी नहीं लेते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment