The Bengal Files Box Office Collection Day 23: अक्षय कुमार की फिल्म के सामने ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई जारी

The Bengal Files Box Office Collection Day 23: द बंगाल फाइल्स अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है जबकि फिल्म का कलेक्शन पहले से ही कमजोर आ रहा है जो 5 लाख के आसपास आ चुका है। दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म के सामने टिकी हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके है। चलिए जानते कल की कमाई के साथ ‘द बंगाल फाइल्स’ का 23 दिनों वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हो चुका है।

द बंगाल फाइल्स की कमाई अभी भी जारी

राजनैतिक ड्रामा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को नहीं मिला, हालांकि द फाइल्स सीरीज की पिछली 2 फिल्मों ने तगड़ी कमाई की थी। जिन्हें दमदार रिस्पांस भी मिला था। लेकिन नोआखली दंगों पर केन्द्रित फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया है। जिसके कारण फर्स्ट वीकेंड के बाद द बंगाल फाइल्स की कमाई काफी नीचे जा चुकी थी। पिछले कई दिनों से ये 10 लाख को भी टच नहीं कर रही है। ऐसे में अब 23 दिन हो चुके आइए जानते इन 23 दिनों में द बंगाल फाइल्स की कमाई कहा तक पहुंची है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 23

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

फिल्म की कहानी विवेक अग्निहोत्री की और से लिखी गई साथ ही निर्देशन भी उनके द्वारा किया गया है। जिसमे मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर ही नहीं बल्कि सिमरत कौर दर्शन कुमार और पल्लवी जौशी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे। जिससे पहले दिन 1.75 करोड़ से एक अच्छी शुरुआत मिली थी। लेकिन एक हफ्ते के बाद ही काफी गिरावट देखी गई थी। ऐसे में अक्षय कुमार मोस्ट अवेटेड फिल्म की एंट्री होने पर कलेक्शन और भी कम हो चुके है। दरअसल कल 23 वां दिन था। जहा द बंगाल फाइल्स ने 5 लाख कमाए, 22वें दिन कुल 3 लाख कमाए थे।

The Bengal Files Day Wise Collection के आंकड़े

वीक 111.25 करोड़ रुपये
डे 80.6 करोड़ रुपये
डे 91.15 करोड़ रुपये
डे 101.1 करोड़ रुपये
डे 110.4 करोड़ रुपये
डे 120.5 करोड़ रुपये
डे 130.45 करोड़ रुपये
डे 140.3 करोड़ रुपये
डे 150.15 करोड़ रुपये
डे 160.28 करोड़ रुपये
डे 170.29 करोड़ रुपये
डे 180.08 करोड़ रुपये
डे 190.09 करोड़ रुपये
डे 200.07 करोड़ रुपये
डे 210.05 करोड़ रुपये
डे 220.03 करोड़ रुपये
डे 230.05 करोड़ रुपये
टोटल कमाई16.84 करोड़ रुपये

द बंगाल फाइल्स का 23 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ओवरसीज का कलेक्शन भी द बंगाल फाइल्स का 3 करोड़ के आसपास का ही रहा है। जो दर्शाता है विदेशों से भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को कुछ खास तवज्जो नहीं मिली है। ऐसे में जिस तरह से भारत में इसका प्रदर्शन रहा है। वरुण धवन की आगामी फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। जिससे ‘द बंगाल फाइल्स’ के कलेक्शन ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सामने और कम हो जाएगे।

Disclaimer: ध्यान दे लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘द बंगाल फाइल्स’ के 23 दिनों के आंकड़े बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment