The Bhootnii Box Office Collection Day 2: रैड 2 के साथ रिलीज हुई द भूतनी की कमाई जानकारी चौक जाएंगे

The Bhootnii Box Office Collection Day 2: संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी जिसकी कॉमेडी बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शको ने इसके शानदार ट्रेलर रिलीज के बाद ही मन बना लिया था दरअसल इसका ट्रेलर सिनेमा प्रेमियों को पसंद आया था जिससे इसने दर्शको के बीच मे एक सकारात्मक छवि बना ली थी। ऐसे मे फैंस द भूतनी को सिनेमाघरों मे देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे।

हालांकि अब रिलीज हुई तो, ये फिल्म पहले ही दिन संघर्ष करती हुई दिखी है। दरअसल कल 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म कलेक्शन ओपनिंग डे का बेहद कम रहा है। जिसे निरशाजनक कह सकते है तो वही आज ‘द भूतनी’ का दूसरा दिन है। ऐसे मे आज क्या ये ग्रोथ के साथ नजर आ रही है आइए जानते है The Bhootnii Day 2 Collection कितना कर सकती है।

The Bhootnii Box Office Collection

हिन्दी सिनेमा मे हॉरर कॉमेडी का दौर चल रहा है क्योकि इन फिल्मों ने कामयाबी हासिल की है ऐसे मे एक बार फिर से एक हॉरर कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है जी हा बेसब्री से इंतेजार कर रहे है फैंस ‘द भूतनी’ को अजय देवगन की रैड 2 के साथ रिलीज कर किया जा चुका है। जिसमे सिद्धांत सचदेव का डायरेक्शन देखने को मिल रहा है। जो लोगो को सिनेमाघरों की कुर्सियो पर बांधे रखने का बादा कर रहा है।

तो वही हॉरर कॉमेडी के साथ पेश की गई इसकी कहानी जिसमे संजय दत्त बाबा के किरदार मे भूतनी से फाइट करते नजर आ रहे है। जिसमे उनका किरदार दर्शको का पसंद आ रहा है इनके आलबा मुख्य रोल मे नजर आ रही मौनी रॉय जो एक भूतनी के रोल मे डराती नजर आ रही है। इनके अलाबा सनी सिंह भी नजर आ रहे है।

कल द भूतनी ने कि, इतनी कमाई

संजय दत्त कि, कल रिलीज हुई ‘द भूतनी’ जिसका कल ओपनिंग डे था ऐसे ,जो कमाई इसने पहले दिन की है वो बेहद निराशाजंक है। जिसका कलेक्शन लाखों मे रहे है जी हा संजय दत्त की का इस फिल्म ने पहले दिन सेकनिल्क के अनुसार कुल 68 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है। जो न केवल कम है बल्कि इसकी बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत रही है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 2

सिद्धांत सचदेव के निर्देशन बनी ‘द भूतनी’ का आज दूसरा दिन है। लेकिन दूसरे दिन भी द भूतनी सिनेमाघरों की और दर्शको को ज्यादा तादाद मे आकर्षित करने मे विफल होती हुई दिख रही है। जिससे आज भी इसका कलेक्शन लाखो मे ही रहने वाला है जी हा द भूतनी’ का दूसरे दिन का कलेक्शन 1 करोड़ से नीचे की और दिख रहा है सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 ने दूसरे दिन 62 लाख की ही कमाई की है।

The Bhootni Box Office Collection Day 2
The Bhootni Box Office Collection Day 2

The Bhootnii Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 65 लाख रुपये
Day 2 62 लाख रुपये
टोटल कमाई 1.27 करोड़ रुपये

रैड 2 की बजह से करी रही कम कमाई

संजय दत्त की ‘द भूतनी’ जिसकी कम कमाई करने की एक बजह क्लैश भी है क्योकि इसके साथ रिलीज हुई अजय देवगन की रैड 2 का क्रेज दर्शको को काफी ज्यादा देखने को मिल रहा था जिसकी कमाई भी इससे कई गुना ज्यादा रही है। दरअसल इसका बजट रिपोर्ट के अनुसार 50 से 60 के बीच का बताया जा रहा है जो इतना ज्यादा नहीं है लेकिन धीमी शुरुआत की बजह ये अपने बजट को रिकवर के लिए काफी मुश्किल दिख रहा है। फ़िहलाल देखना होंगा द भूतनी के आने वाले दिनों मे खास कर शनिवार और रविवार को क्या म्शुकिल बन है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 2 Worldwide

अभी आंकड़े उपलब्ध नही है

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Note: ध्यान दे ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment