The Bhootnii Box Office Collection Day 11: द भूतनी का कारनामा देखकर चौक जाएंगे, जाने टोटल कमाई

The Bhootnii Box Office Collection Day 11: संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म से जो उम्मीदें थी इसने उस प्राकार नहीं पर पाई है अभिनेता की ‘द भूतनी’ मूवी को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है मगर इसका कलेक्शन इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है हैरानी की बात ये है कि, इसका का टोटल कलेक्शन बेहद कम है। आज The Bhootnii Day 11 Collection पर उछाल मार उछाल मार सकती है।

The Bhootnii Box Office Collection

सुपरस्टार संजय दत्त की उनकी चर्चित फिल्म ‘द भूतनी’ ने उन्हें निराश किया होंगा हालांकि उन्होंने फिल्म की रिलीज दे पहले खूब सुखियों बटोरी थी। किन्तु रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ दम नहीं दिखा चुकी जिससे परिणाम ये रहा है कि, इसका टोटल कलेक्शन डबल डिजिट के आंकड़े को भी पार नहीं कर पा रहा है।

जी हा दरअसल 1 मई को रिलीज होने वाली द भूतनी जो एक आपको डराती भी हिय और हसाथी भी है। जिसमे संजय दत्त बाबा का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है। जबकि फ़ीमेल लीड रोल मे नजर आ रही मौनी रॉय मोहब्बत के रूप में एक भूतनी का रोल मे है। इस फिल्म को डायरेक्ट सिद्धांत सचदेव ने किया है। जिनका डायरेक्शन दर्शको को आकर्षित नहीं कर पा रहा है। हालांकि इसके ट्रेलर ने जनता को खूब आकर्षित किया था लेकिन रिलीज के पहले ही दिन द भूतनी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही है।

द भूतनी की टोटल कमाई

हालांकि रिलीज के आने वाले दिनों इतनी कम कमाई करना ये निर्माता ने भी नहीं सोचा होंगा दरअसल रैड 2 की चपेट मे आई द भूतनी को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है। ऐसे मे अब तक की जो कमाई रही वो डबल डिजिट के आंकड़े को भी टच नहीं कर सकी। इस फिल्म ने केवल अपने पहले संडे को सेकनिल्क के अनुसार 1.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था इसके बाद इसकी कमाई करोड़ो मे नहीं रही है बता दे कि, इसका पहले दिन का कलेक्शन 65 लाख था। जिसके बाद कल द भूतनी का 10 वां दिन था जिसकी कमाई मात्र 66 लाख रुपये की रही है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 11

ऐसे मे आज द भूतनी का सेकंड रविवार है। परंतु ये इसका फायदा उठाती नजर नहीं आ रही है। द भूतनी आज 11 वे दिन 1 करोड़ से कम कर रही है। जो फिल्म के इतना कलेक्शन करना सही नहीं कहा जा सकता है। यदि इसका ऐसा ही हाल रहा तो ये जल्द सिनेमाघरों मे होने वाली है क्योकि मात्र इसे रिलीज हुए 2 हफ्ते भी नहीं हुए है। लेकिन इसकी कमाई बहुत ही चिंताजनक रही है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 11
The Bhootnii Box Office Collection Day 11 (इमेज श्रेय: इंस्टा/duttsanjay)

द भूतनी का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 10.65 करोड़ रुपये
Day 20.62 करोड़ रुपये
Day 30.86 करोड़ रुपये
Day 41.2 करोड़ रुपये
Day 50.57 करोड़ रुपये
Day 60.4 करोड़ रुपये
Day 70.23 करोड़ रुपये
Day 80.27 करोड़ रुपये
Day 90.49 करोड़ रुपये
Day 100.66 करोड़ रुपये
Day 110.66 करोड़ रुपये
टोटल कमाई6.61 करोड़ रुपये

बजट कितना है?

बता दे कि, संजय दत्त की ‘ संजय दत्त की ‘द भूतनी’ विकिपीडिया के अनुसार 30 करोड़ के बजट के साथ बनी है। मगर इस फिल्म को 30 करोड़ तक पहुंचाना हैं तो, रैड 2 का डटकर बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करना होंगा जो इस वक्त ‘द भूतनी’ नहीं कर पा रही है। ऐसे मे निर्माता को भारी ‘द भूतनी’ की कम कमाई से नुकसान उठाने पड़ सकता है।

अस्वीकारण: ध्यान दे कलेक्शन के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिनकी प्रामाणिकता Utsuk Khabar दावा नहीं करता करता।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment