The Bhootnii Box Office Collection Day 31: संजय दत्त की द भूतनी ने 31 दिनों में की इतनी कमाई जानिए, हिट या फ्लॉप?

The Bhootnii Box Office Collection Day 31: संजय दत्त की द भूतनी ने जो शुरुआत से लेकर अब तक कमाई की हैं वो दिखती है कि, दर्शको को ये फिल्म सिनेमाघरों की और आकर्षित नहीं कर पाई हैं। जिससे इस फिल्म का जो लाइफ टाइम कलेक्शन होने वाला है वो बेहद ही कमज़ोर है जो अपनी लागत से काफी दूर है। फ़िहलाल कल द भूतनी ने एक महीने को पूरा कर लिया है। कल 31 वे दिन फिर से निराशाजनक कमाई की हैं। चलिए जानते है The Bhootnii के 31 वे दिन के कलेक्शन के बारें में।

The Bhootnii Box Office Collection

रैड 2 और साउथ फिल्में रेट्रो, हिट 3 के साथ रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ जिसे दर्शको ने इतने खराब रिव्यू नहीं दिए थे। बल्कि फिल्म को ठीक ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म की कहानी लेखक और डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव है। मूवी का डायरेक्शन और संजय दत्त की एक्टिंग को लेकर लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला था लेकिन ‘द भूतनी’ बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब होती हुए दिख रही है जिसकी बजह दर्शको का सिनेमाघरों की और रुख न करना, जिसके कारण जो बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई का नतीजा आया है। वो इस साल का सबसे कमजोर में एक है।

दरअसल कल इसे रिलीज हुए 31 दिनों का समय हो चुका है। लेकिन इन 31 दिनों में द भूतनी कमाई डबल डिजिट के पार भी नहीं पहुंची है। जिससे इस फिल्म को भारी नुकसान उठना पड़ने वाला हैं। कल शनिवार को द भूतनी का 31 वां दिन था। उम्मीदें थी ये फिल्म ग्रोथ दिखाएंगी, लेकिन कमाई फिर से कमजोर रही हैं।

The Bhootnii Box Office Collection Day 31

इसके साथ रिलीज अजय देवगन की मूवी जहा अपनी कमाई से रिकॉर्ड बना रही है और निर्माता के लिए मुनाफा का सौदा बन रही है किन्तु द भूतनी ने रैड 2 के मुक़ाबले में 10% भी कमाई नहीं की है। जो दर्शता है कि, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कितना बूरा हाल हुआ है। कल इसका 31 वां दिन ऐसे मेंसेकनिल्क के अनुसार द भूतनी ने 31 वे दिन कुल 1 लाख रुपये की कमाई की हैं। जिससे टोटल कलेक्शन द भूतनी का 31 दिनों में 9.52 करोड़ रुपये का हो चुका हैं। जो बिजनेस के लिहाज से नाकामयाबी को दर्शा रहा है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 31
The Bhootnii Box Office Collection Day 31

द भूतनी का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 14.8 करोड़ रुपये
Week 28.14 करोड़ रुपये
Day 160.27 करोड़ रुपये
Day 170.21 करोड़ रुपये
Day 180.27 करोड़ रुपये
Day 190.15 करोड़ रुपये
Day 200.17 करोड़ रुपये
Day 210.12 करोड़ रुपये
Day 220.01 करोड़ रुपये
Day 230.01 करोड़ रुपये
Day 240.01 करोड़ रुपये
Day 250.01 करोड़ रुपये
Day 260.01 करोड़ रुपये
Day 270.01 करोड़ रुपये
Day 280.01 करोड़ रुपये
Day 290.01 करोड़ रुपये
Day 300.01 करोड़ रुपये
Day 310.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई9.52 करोड़ रुपये

द भूतनी हिट या फ्लॉप?

शुरुआत से लेकर 31 दिनों तक इसने एक भी दिन सेकनिल्क के अनुसार चौथे दिन को छोड़कर इसने 1 करोड़ को टच नहीं किया है। साथ ही रिलीज के 12 दिनों के बाद ये 50 लाख से नीचा का कलेक्शन करने लगी थी। जिससे इस फिल्म का जो बजट 30 करोड़ रुपये का है। उसे हासिल करने में ये विफल होती हुई नजर आ रही है। क्योकि अब द भूतनी वीकेंड में ही मात्र 1 लाख रुपये तक ही कमाई कर रही है। और आगे भी अपने लाइफटाइम तक ये कुछ ऐसी ही कमाई करते हुए अपने अंतिम दिनों को पूरा करेंगी।

Disclaimer: ध्यान दे लेख में बताए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते है जो सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। हम इन आंकड़ो को स्वतंत्र रूप से दावा नहीं करते हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment