The Diplomat Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ओपनिंग डे पर रही बम्पर कमाई

The Diplomat Box Office Collection Day 1: फायनली जॉन अब्राहम की चर्चित फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को आज होली जैसे शुभ मौके पर रिलीज कर दिया है। जो उम्मीदों से काफी बेहतर और पॉज़िटिव रिव्यूस की बजह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है जी हा जॉन अब्राहम की ये फिल्म अन्य फिल्मों की तरह नहीं जिसमे केवल भारत और पाकिस्तान ही दिखाया जाता है। जो ज्यादा से ज्यादा देशभक्ति से भरी होती है।

लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ के हर एक सीन लाजाबाव है जिसमे जबरदस्ती देशभक्ति नहीं बल्कि कहानी को शानदार तरह से पेश करने पर ज़ोर दिया है जिसके कारण ये फिल्म दर्शको को पसंद आने वाली है। जो भारत और पाकिस्तान से ज्यादा अपने महत्वपूर्ण किरदार से चर्चा मे रहने वाली हैं। फ़िहलाल आज The Diplomat Box Office पर पहला दिन है। ऐसे मे हम बताने वाले है ‘द डिप्लोमैट’ ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर रही हैं।

The Diplomat Box Office Collection

जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ जिसकी कहानी को देखने के लिए फैंस काफी इंतेजार मे थे ऐसे मे आज 14 मार्च को ये सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है। जिसमे जॉन अब्राहम के साथ सदिया खतीब नजर आई तो वही कुमुद मिश्रा, रेवती और शारिब हाशमी फिल्म मे सहकलाकार के रूप नजर आए है। जिसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है। जो रितेश शाह द्वारा लिखित है।

सच्ची घटना पर बनाई गई इस फिल्म ने दर्शको के दिल जीत लिए है। जिस तरह से शिवम नायर ने भारत और पाकिस्तान को ध्यान मे रखकर सीन को बड़े पर्दे पर उतारा है वो काबिले तारीफ है क्योकि फिल्म मे कोई ऐसा सीन नहीं जो जबरदस्ती डाला गया हो जिसमे दर्शको को आकर्षित करने के लिए डायरेक्टर ने वे मतलब की देशभक्ति फिल्म मे नहीं दिखाई है जो आज के समय मे ऐसा कम हो रहा है। लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ रियल कहानी के साथ चलती है। जो दर्शको के लिए सिनेमाघरों मे जरूर आकर्षित करेंगी।

The Diplomat Box Office Collection Day 1
The Diplomat Box Office Collection Day 1

The Diplomat Box Office Collection Day 1

DayIndian Net Collection
Day 13.5 करोड़ रुपये (8 बजे तक)
टोटल कमाई

The Diplomat Box Office Collection Day 1

फ़िहलाल कमाई की बात करे तो, आज फिल्म का ओपनिंग डे है साथ ही ‘द डिप्लोमैट’ के लिए होली जैसा खास दिन है हालांकि शुरुआत मे भले ही इसकी ऑक्यूपेंशी ज्यादा नहीं दिखी रही जिसकी बजह होली है दरअसल आज लोग सुबह से ही होली खेल रहे है। जिसके कारण सिनेमाघरों मे ज्यादा दर्शक देखने को नहीं मिल रहे लेकिन शाम से रात तक अपने पॉज़िटिव रिव्यूज के साथ ‘द डिप्लोमैट’ ग्रोथ दिखाने वाली हैं। जिसकी ज्यादा संभावना है बता दे कि, सेकनिल्क के अनुसार पहले दिन ‘द डिप्लोमैट’ ने 8 बजे तक 3.5 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

The Diplomat Box Office Collection Day 1 Worldwide

ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े उपलब्ध नहीं है।

फिल्म की कहानी क्या है

जानकारी के लिए बता दे कि, ‘द डिप्लोमैट’ सच्ची घटना से प्रेरित है जिसमे उजमा अहमद लड़की की कहानी को दिखाया गया है जो अपने प्यार के कारण भारत से पाकिस्तान चली जाती है। पर यहा आ कर पता चलता है कि, जिस प्रेमी के कारण पाकिस्तान आई थी। वो शादीशुदा है जिसने उसे झुटा वाडा करके पाकिस्तान बुलाया था जिसके बाद उसका प्रेमी जबरदस्त शादी का दबाव बनाना और उसे टोर्चर करता है। लेकिन जैसे तैसे करके उजमा अहमद वहा से भागने सफल होती है। जिसके बाद वो इंडिया कमीशन के दफ्तर मे पहुंचती है। जहा उन्हें इंडियन राजनयिक
से मुलाक़ात होती हैं। फ़िहलाल ‘द डिप्लोमैट’ की आगे की कहानी को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करना होंगा।

भारतीय राजनयिक के रोल मे है जॉन अब्राहम

आपको बताते चले, एक्टर फिल्म मे भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह के रोल मे हैं। जिसमे जॉन अब्राहम अन्य फिल्मों से काफी अलग अभिनय के साथ नजर आए है। इनके इस रोल को दर्शक खूब पसंद करने वाले है तो वही लीड एक्ट्रेस सदिया खतीब जिन्हों ने उजमा अहमद का रोल प्ले किया है। जिनकी एक्टिंग फिल्म मे देखने लायक है। जिससे वे दर्शको को अपने ऊपर आकर्षित करने मे कामयाब रही ये उनकी बेस्ट परफॉरर्मेंस रही हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment