The Diplomat Box Office Collection Day 12: छावा और IPL के सामने द डिप्लोमैट ने मचाई तवाही

The Diplomat Box Office Collection Day 12: जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ जिसे जनता का साथ मिला ये फिल्म अपने पॉज़िटिव रिव्यूज की बजह से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। नहीं तो, ये छावा और आईपीएल के तूफान कब की उड़ जाती, जी हा ‘द डिप्लोमैट’ जिसने धीर-धीर ही सही अपने बजट को रिकवर कर लिया है फिल्म भले ही 50 करोड़ के आंकड़े को टच न कर पाए, लेकिन बजट के मामले मे इसकी कमाई 20 करोड़ के पार जा चुकी है फ़िहलाल आज The Diploamait Day 12 जिसके कलेक्शन की रिपोर्ट हमने नीचे बताई है।

The Diplomat Box Office Collection

कुछ फिल्में ऐसी होती हो जो धीरे-धीरे कमाई करती हुए हिट कलेक्शन की और अग्रसर हो जाती है ऐसी ही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का हाल है जिसने रोज धीमी कमाई के साथ अपने बजट से पार जा चुकी है। फिल्म को मिले पॉज़िटिव रिव्यूज अब काम आ रहे है छावा और IPL का दबाव होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई नजर आई है। जो दिखाता है कि, फिल्म मे दिखाई गई असल कहानी दर्शको को कितना प्रभावित कर पा रही है।

जी हा दरअसल ‘द डिप्लोमैट’ जिसे 14 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया था ये एक फिल्म सच्ची कहानी को दर्शाती है जिसमे जॉन अब्राहम लीड रोल मे तो वही सदिया खतीब फ़ीमेल लीड रोल मे है जिनका किरदार फिल्म मे काफी महत्वपूर्ण है। जिसके ऊपर ये फिल्म टिकी हुई है। क्योकि उन्होंने उज्मा अहमद नाम की लड़की का किरदार निभाया है। जो भारत की है मगर पाकिस्तान जाकर फस जाती है। कहानी को बेहतरीन तरह से बुनने वाले शिवम नायर ने इसे डायरेक्ट किया है जिनका निर्देशन कामयाब रहा है। जिसकी बजह ये फिल्म छावा और IPL मैचो के बीच जबरदस्त कमाई कर रही है।

The Diplomat Box Office Collection Total

बता दे कि, द डिप्लोमैट ने अपने फर्स्ट वीक से 19.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और दूसरे हफ्ते कि शुरुआत भी ‘द डिप्लोमैट’ ने करोड़ो मे कि 8 वे दिन कमाए 1.25 करोड़ 9 वे दिन 2.5 करोड़ 10 वे 2.75 करोड़ रुपये जबकि इस वीकेंड IPL ने भी एंट्री मारी थी। ऐसे मे देखा जाए तो, इस फिल्म ने अब तक की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉरर्मेंस दिखाई है।

फ़िहलाल कल इसका 11 वां दिन था जहा इसने 1 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं किया है, क्योकि वीक डेज शुरू हो चुके है। ऐसे मे द डिप्लोमैट ने 11 वे दिन कुल 87 लाख रुपये की कमाई की, जिससे टोटल कलेक्शन ‘द डिप्लोमैट’ के 11 दिनों का 26 करोड़ हो गया है।

The Diplomat Box Office Collection Day 12
The Diplomat Box Office Collection Day 12

The Diplomat Box Office Collection Day 12

आज की बात करे तो, ‘द डिप्लोमैट’ आज भी एक करोड़ से दूर दिखाई दे रही है। आज इसका 12 वां दिन मंगलवार है। यानि नॉन हॉलिडे है जिसकी बजह ये 90 लाख से लेकर 1 करोड़ से नीचे कमाई कर सकती है। सेकनिल्क के अनुसार 2 बजे तक डिप्लोमैट ने 0.16 करोड़ का कलेक्शन किया है।

The Diplomat Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 4 करोड़ रुपये
Day 2 4.65 करोड़ रुपये
Day 3 4.65 करोड़ रुपये
Day 4 1.5 करोड़ रुपये
Day 5 1.45 करोड़ रुपये
Day 6 1.5 करोड़ रुपये
Day 7 1.4 करोड़ रुपये
Day 8 1.25 करोड़ रुपये
Day 9 2.5 करोड़ रुपये
Day 10 2.75 करोड़ रुपये
Day 11 0.87 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 26.52 करोड़ रुपये
Day 12 0.16 करोड़ रुपये (2 बजे तक)

The Diplomat Box Office Collection Day 12 Worldwide

जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई दुनिया भर से 35 करोड़ से ज्यादा की है। बता दे कि, ये फिल्म अब प्रॉफ़िट मे जा चुकी है क्योकि कई रिपोर्ट मे बताया जा रहा है इसका बजट महज 20 करोड़ का है लेकिन भारत से ही इसने 26 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया हैं।

Note: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment