The Diplomat Movie Box Office Collection Day 4: जॉन अब्राहम की फिल्म ने मचाया धमाल, कर डाली तगड़ी कमाई

The Diplomat Movie Box Office Collection Day 4: जॉन अब्राहम की फिल्म शानदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही हालांकि अपने जबरदस्त रिव्यूज के चलते उतना कलेक्शन नहीं कर पा रही है जिसकी ‘द डिप्लोमैट’ फिल्म हकदार है क्योकि जिस तरह से फिल्म का निर्देशन और जॉन अब्राहम का अभिनय साथ ही सबसे मुख्य किरदार निभाने वाली सादिया खतीब ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उसके मुताबिक अब तक इसकी कमाई कुछ और होनी चाहिए थी फ़िहलाल आज The Diplomat Movie Box Office Collection Day 4 है और आज इसके आंकड़े थम से गए आइए जानते The Diplomat Movie Today Collection की रिपोर्ट।

The Diplomat Movie Box Office Collection

सच्ची घटना पर आधारित फिल्में हमेश से ही बॉलीवुड के लिए लाभदायक रही है पिछले कई समय से बॉलीवुड फिल्म मेकर्स असल घटना पर कई फिल्में बना चुके हैं जो ज्यादा तर बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही है साथ ही दर्शको की तरफ पॉज़िटिव रिस्पांस भी मिला है। ऐसे ही 14 मार्च को रिलीज हुई जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ भी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। जिसे दर्शको की तरफ जबरदस्त रिव्यूज मिले है। कमाई भी अपने बजट के हिसाब से शानदार है।

जी हा शिवम नायर द्वारा निर्देशित ‘द डिप्लोमैट’ जो ऐसी कहानी प्रस्तुत करती है जिसमे एक भारतीय लड़की का अपहरण किया जाता है जिसके बाद पाकिस्तानी व्यक्ति जबरन शादी करने लिए उसे मजबूर और उसे टोर्चर करता है। फिल्म मे इस भारतीय लड़की का किरदार सादिया खतीब ने निभाया है तो वही पाकिस्तान से भारत मे लाने के लिए उस महत्वपूर्ण किरदार को जॉन अब्राहम ने निभाया है वे फिल्म मे जेपी सिंह की भूमिका मे है। जिनकी एक्टिंग उनकी अन्य फिल्मों से मेल नहीं खाती है क्योकि इस बार वे फिजिकल एक्शन मे नहीं दिखे बल्कि अपने चेहरे के हाव-भाव से ही दमदार प्रदर्शन किया है जिसका श्रेय डायरेक्टर को भी जाता है।

जिन्हों ने इसे सामान्य की तरह पेश किया है यही कारण जनता ने इसे खुले दिल से अपनाया, जी हा छावा जैसी फिल्म जो पहली ताबड़ तोड़ कमाई कर रही जिसकी रफ्तार को अभी तक किसी फिल्म ने नहीं रोका था लेकिन जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ के आने से फिल्म पर थोड़ा फर्क पहुंचा हैं।

The Diplomat Box Office Collection Total

फ़िहलाल कमाई की बात करे तो, कई प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ‘द डिप्लोमैट’ ने अपने पहले दिन भारत से 4 करोड़ जिसने दूसरे दिन 4.65 करोड़ तो वही ‘द डिप्लोमैट’ का कल तीसरा दिन था। जिसने संडे को भी 4.65 करोड़ की कमाई की है जो एक तरह से रविवार के देखते हुए कम कमाई है लेकिन फिर भी इसकी टोटल कमाई डबल डिजिट से पार 13.30 करोड़ की हो चुकी हैं।

The Diplomat Movie Box Office Collection Day 4
The Diplomat Movie Box Office Collection Day 4

The Diplomat Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 14 करोड़ रुपये
Day 24.65 करोड़ रुपये
Day 34.65 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई13.30 करोड़ रुपये
Day 40.51 करोड़ रुपये (5 बजे तक)
Note: ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

The Diplomat Movie Box Office Collection Day 4

आज जॉन अब्राहम की ये फिल्म वर्किंग डे के दल-दल मे फसती नजर आ रही है जो हर किसी फिल्म के लिए टेस्ट वाले दिन होते है यहा से पता चलता कि, फिल्म ल लाइफटाइम कलेक्शन क्या रहने वाला है साथ दर्शको का मूड क्या है। ऐसे मे सोमवार के चलते ‘द डिप्लोमैट’ भी काफी कम कमाई कर रही है। क्योकि सेकनिल्क के अनुसार 5 बजे तक ‘द डिप्लोमैट’ ने 0.51 करोड़ की कमाई की हैं।

The Diplomat Movie Box Office Collection Day 4 Worldwide

ओवरसीज से इसने 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है जिससे ‘द डिप्लोमैट’ की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई 15 करोड़ से अधिक हो चुकी हैं। जो अपने बजट 20 करोड़ के करीब है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment