The Networker Release Date, Star Cast, Story: जाने द नेटवर्कर की सम्पूर्ण जानकारी।

The Networker Release Date: अभी बॉलीवुड के गलियारों से एक और फिल्म की अनाउंसमेंट की गई जो जिसकी कहानी उन लोगों के लिए काफी अहम होने वाली है जो MLM पर विश्वास जताते हुए आगे बढ़ना चाहते है आज इस फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया आइए जानते The Networker फिल्म की स्टार कास्ट क्या हैं। और कब इसे रिलीज किया जाएंगा।

The Networker First Poster हुआ रिलीज

जहा इस समय मे बॉलीवुड और साउथ मे एक्शन से लेकर रोमांटिक, कॉमेडी और थ्रिलर ड्रामा फिल्में बन रही है लेकिन इन सब बिषय से हटकर निर्माता ने अपनी नई कहानी को ज्यादा तबब्जों दी है। जो दर्शको को अपनी और आकर्षित कर सकती हैं। जी हा दरअसल आज एमएलएम बिषय पर आधारित एक नई फिल्म की घोषणा हुई हैं जिसका फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया गया हैं।

The Networker Star Cast

बिजनेस मॉडल पर बनी रही द नेटवर्कर मे बेहतरीन एक्टर विक्रमकोचर नजर आने वाले हैं जिन्हों ने डंकी मे एक अहम रोल निभाया था। ऐसे मे द नेटवर्कर फिल्म मे विकर्मकोचर प्रमुख रोल मे नजर आएंगे इनके अलाबा विध्या तिवारी, इश्तियक खान और दुर्गेशकुमार, ऋषभ पाठक, अतुल श्रीवास्तव, और बृजेन्द्र कला जैसे कलाकार
द नेटवर्कर मे नजर आएंगे।

The Networker Release Date

इसकी रिलीज डेट की बात करें तो, निर्माता ने द नेटवर्कर फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीदें है जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान किया जाएंगा। जानकारी के लिए बता दे कि, इस फिल्म को विकाश मालिक और शरद मालिक ने प्रोड्यूस किया हैं जिसका निर्देशन विकास कुमार विश्वकर्मा कर रहे हैं। तो वही द नेटवर्कर फिल्म का निर्माण Navritu Films और Gutargoo Entertainment के सहयोग से किया गया हैं।

The Networker Story

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो, मेकर्स ने अभी इसकी कहानी को लेकर कुछ खुलासा नहीं किया है लेकिन जैसी की नाम से ही पता चल रहा है द नेटवर्कर मल्टी-लेवल मार्केटिंग बिजनेस पर आधारित होंगी ये। उन लोगों का ज्यादा ध्यान केन्द्रित करेंगी जो मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment