The Taj Story Box Office Collection Day 3: परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ की कमाई में आया जबरदस्त उछाल जानिए संडे का कलेक्शन

The Taj Story Box Office Collection Day 3: परेश रावल की फिल्म को दर्शकों की और से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। किन्तु बॉक्स ऑफिस पर उनकी ‘द ताज स्टोरी’ शुरुआत से ही संघर्ष कर रही है। हालांकि ये छोटे बजट से बनाई गई प्रोपगैंडा आधारित फिल्म है। बीते 2 दिनों इतने खास नहीं रहे है। हालांकि आज संडे को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है। जिससे कलेक्शन में उछाल है चलिए जानते है The Taj Story Day 3 Collection कितना हो चुका है।

The Taj Story- फिल्म लोगों को आ रही पसंद

दिग्गज एक्टर परेश रावल पिछले काफी समय से अपने अनोखे अंदाज और प्रभावशाली भूमिकाओं से लोगों का दिल जीतते हुए आ रहे है। जहां हाल ही में उनकी थामा लोगों को पसंद आई तो वही इस बार वे ताजमहज की स्टोरी को लेकर आए है। जिसमे ताजमहल के निर्माण के बारें में दिखाया गया है। हालांकि निर्माता ने इसे बड़े स्तर पर रिलीज नहीं किया है किन्तु दर्शकों के शानदार रिस्पांस से बीते 2 दिनों की दर्शकों की उत्सुकता बता रही है ये फिल्म लंबी चलने वाली है। क्योकि बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे मजबूत नजर आ रही है। खास कर संडे की बजह से है।

हालांकि फिल्म को साधारण ओपनिंग मिली है। लेकिन ये कोई बिग बजट फिल्म नहीं है। साधारण शुरुआत के बाद भी ये सफलता का स्वाद भी चख सकती है। फ़िहलाल कमाई की शुरुआत 1 करोड़ से हुई थी। जो ज्यादा असरदार नहीं है। ऐसे में दूसरे भी द ताज स्टोरी कुल 2 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

ये भी पढ़े… Baahubali The Epic Box Office Collection Day 2: बाहुबली द एपिक ने बनाया इतिहास री-रिलीज फिल्मों में बनी सबसे बड़ी ओपनर

The Taj Story Box Office Collection Day 3

परेश रावल की द ताज स्टोरी आज दर्शकों को ज्यादा संख्या में आकर्षित करने में सफल होती हुई दिख रही है। क्योकि दर्शक ताजमहल की कहानी जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे है। जिसके चलते आज छुट्टी के दिन ‘द ताज स्टोरी’ को देखने के लिए दर्शकों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में संतोषजनक ऑक्यूपेंशी के चलते आज द ताज स्टोरी ने तीसरे दिन 2.75 करोड़ की कमाई।

Day 11 करोड़ रुपये
Day 22 करोड़ रुपये
Day 32.75 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 12: बाहुबली द एपिक के सामने 12वें दिन भी थामा का बॉक्स ऑफिस पर पर दबदबा बरकरार

आगे का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड

इसका वर्ल्ड ऑफ माउथ सकारात्मक है जिससे माना जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर आंकड़े धीरे-धीरे अच्छे हो सकते है। क्योकि ये फिल्म बड़े पैमाने पर या बड़ी स्टारकास्ट को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गई है बल्कि कंटेन्ट आधारित फिल्म है। जिसकी इंटरेस्टिंग कहानी, दमदार अभिनय इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

जिसके चलते कंटेन्ट आधारित फिल्मों को तव्व्जो देने वाले इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के लिहाज से सफल बना सकते है। हालांकि देखना होगा, वर्किंग डेज में द ताज स्टोरी का कैसे कमाल रहता है।

Note: ध्यान दे हमारे द्वारा प्रस्तुत, ‘द ताज स्टोरी’ के तीन दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment