Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 13: 100 की तरफ बढ़ी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आज संडे को कर रही शानदार प्रदर्शन

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 13: हर्षवर्द्धन राणे की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर करके दिखा दिया है। जिसका कलेक्शन एक्टर की पिछली सुपरहिट सनम तेरी कसम की री रिलीज और टोटल कमाई को काफी पीछे कर दिया है। जिससे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘EDKD’ 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। क्योकि आज संडे को जबदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आज 13वां दिन है चलिए जानते है Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 13 Collection कितना किया है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat- बाहुबली द एपिक के सामने कल भी शानदार कमाई

मुश्ताख शेख और मिलाप जावेरी द्वारा लिखी इस प्रेम कहानी ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है। जिसमे शानदार निर्देशन और हर्षवर्द्धन राणे की एक्टिंग जिसने दर्शकों को थामा के सामने अपनी और सिनेमाघरों में खीचा है। साथ ही लीड एक्ट्रेस सोनम बाजवा और अन्य सहायक कलाकारों के अभिनय ने ‘EDKD’ को और रोमांचक बनाया है। जिससे बाहुबली द एपिक के सामने भी इसकी कमाई का रुकने का नाम नहीं ले रही है।

जहा प्रभास की री रिलीज फिल्म को रिलीज हुई 2 दिन हुए है किन्तु बीते दो दिनों के कलेक्शन में ज्यादा गिरावट नहीं आई है। बल्कि कल के कलेक्शन में उछाल आया है। जहां इसने 3.15 करोड़ शनिवार को कमाए दूसरे शुक्रवार को EDKD ने 2.35 करोड़ कमाए थे। 10वें दिन भी 2.35 करोड़ का बिजनेस रहा था। ऐसे में आज 13वां दिन जहाँ हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म शानदार कमाई की और है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 13

रविवार का दिन है। किन्तु आज भारत और साउथ अफ्रीका का भारत में फायनल मूकाबला खेला जा रहा है। जिससे शाम और रात के शोज में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। EDKD ने चौथे दिन 3.75 करोड़ की कमाई की।

डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.75 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.25 करोड़ रुपये
डे 67 करोड़ रुपये
डे 73.5 करोड़ रुपये
डे 84.5 करोड़ रुपये
डे 93 करोड़ रुपये
डे 102.65 करोड़ रुपये
डे 112.35 करोड़ रुपये
डे 123.15 करोड़ रुपये
डे 133.75 करोड़ रुपये

दुनिया भर से हो चुकी इतनी कमाई

विदेशी बॉक्स ऑफिस पर एक दीवाने की दीवानियत डबल डिजिट में कलेक्शन कर चुकी है। जिसके लिए दुनिया भर से 100 करोड़ को पार कर ज्यादा ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है। क्योकि भारत से EDKD का टोटल नेट कलेक्शन आज 65 करोड़ को टच करने वाला है। साथ ही दुनिया भर से कमाई 78.5 करोड़ यानि 100 करोड़ के लिए वर्ल्डवाइड 20 करोड़ का कलेक्शन और करना होगा, जो ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आ रहा है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित EDKD के 13 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment