The Taj Story Box Office Collection Day 5: परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ 5वें दिन का कलेक्शन जानिए कितना किया

The Taj Story Box Office Collection Day 5: वर्किंग डेज चले रहे है तो, परेश रावल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हालांकि कल भी उनकी ‘द ताज स्टोरी’ 1 करोड़ को टच कई गई है। किन्तु हिट के लिए इसे मौजूदा हफ्ते में रोजाना एक करोड़ से अधिक कलेक्शन करना होगा, आज परेश रावल की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म का 5वां दिन है। चलिए जानते है आज द ताज स्टोरी 5वें दिन क्या कमाल कर रही है।

कल सोमवार की कमाई में आई गिरावट

द ताज स्टोरी जिसकी कहानी ऐसे बिषय पर आधारित है। जिसकी कई लोगों ने आलोचना भी की है। किन्तु सिनेमा प्रेमियों को ये मूवी काफी पसंद आ रही है। जो कम प्रमोशन के बावजूद वीकेंड में दमदार कमाई कर गई, हालांकि हिट होने के लिए इसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योकि कल द ताज स्टोरी के कलेक्शन में ड्रॉप आया है।

दरअसल कल चौथा दिन जहां संडे को परेश रावल की ये फिल्म 2 करोड़ 75 लाख की शानदार कमाई कर गई थी। किन्तु पहले सोमवार को द स्टोरी ने महज 1.15 करोड़ ही कमाए थे। इससे पहले दिन की शुरुआत 1 करोड़, दूसरे दिन 2 करोड़ आज द स्टोरी का 5वां दिन है चलिए जानते है आज की कमाई

The Taj Story Box Office Collection Day 5

The Taj Story Box Office Collection Day 4

तुषार अमरीश गोयल द्वारा निर्देशित फिल्म इस समय वर्किंग डेज में जिससे वीकेंड की तरह दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में कम देखी जा रही है।

डे 11 करोड़ रुपये
डे 22 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.15 करोड़ रुपये
डे 51.6 करोड़ रुपये
टोटल कमाई8.5 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Bhool Bhulaiyaa 4 Update: अक्षय कुमार और कर्तिका आर्यन आएगे एक साथ नजर? अनीस बज्मी ने दिया ताजा आपडेट

हिट होने के लिए करनी होगी इतनी कमाई

परेश रावल, जाकिर हुसैन और नमित दास अभिनीत फिल्म को सफल होने के लिए लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकना होगा। क्योकि अभी अपने लागत (25 करोड़) से द ताज स्टोरी काफी पीछे है। किन्तु अभी इसने सिनेमाघरों में 5 दिन बिताए है। ऐसे में इसे हिट होने के लिए लगभग 40 करोड़ के आंकड़े को टच करना होगा।

फिल्म को लेकर हुआ विवाद

बता दे कि, ट्रेलर के बाद से ही परेश रावल की इस फिल्म को लेकर बैन करने की मांग उठी थी। इतना ही नहीं इसके खिलाफ याचिका दायर भी हुई थी। किन्तु इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। फ़िहलाल अब विवाद धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। ऐसे में देखना होगा द ताज स्टोरी बजट को रिकवर करके हिट होगी या नहीं।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘द ताज स्टोरी’ के 5 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment