Thunderbolts Advance Booking: ‘थंडरबोल्ट्स’ फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

Thunderbolts Advance Booking: मार्वल स्टूडियोज़ की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत मे रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है ऐसे मे कई दिनों से भारतीय सिनेमा प्रेमी इस हॉलीवुड फिल्म की एडवांस बुकिंग का काफी दिनों से इंतेजार कर रहे थे जिसे आज स्टार्ट कर दिया गया है जी हा ‘थंडरबोल्ट्स’ की एडवांस बुकिंग की खिड़की खुल चुकी है।

Thunderbolts Advance Booking India मे हुई शुरु

2025 मई को मे कई बड़ी भारतीय फिल्में रिलीज होने वाली है लेकिन इस लिस्ट मे हॉलीवुड की एक बिग बजट फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ जो भारतीय सिनेमाघरों मे दस्तक देने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। फैंस के बीच मे इस हॉलीवुड फिल्म का शानदार माहौल देखने को मिल रहा है। वो इसलिए भी क्योकि इसे मार्वल स्टूडियोज़ के बैनर तले बनाया गया है। जिनकी फिल्मों को भारतीय ऑडीयंस खूब पसंद कारती है।

ऐसे मे ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के बाद फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है जिसकी एडवांस बुकिंग के लिए काफी इंतेजार कर रहे थे लेकिन फायनली आज इसकी एडवांस बुकिंग शुरू किया गया गई है। जिसे अब आसानी से ‘थंडरबोल्ट्स’ फिल्म की टिकट बुक कर सकते है।

‘थंडरबोल्ट्स’ भारत मे कब होंगी रिलीज

जानकारी के लिए बता दे कि, मच अवेटेड फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ को दुनिया भर के सिनेमाघरों मे अगले महीने 2 मई को रिलीज किया जाएंगा लेकिन भारत मे इसे 1 मई को रिलीज किया जा रहा है। जो बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ सकती है क्योकि इससे एक दिन पहले ‘द भूतनी’ और रैड 2 रिलीज होंगी। जिससे इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन प्रभावित हो सकते है फ़िहलाल देखना होंगा ये हॉलीवुड फिल्म बॉलीवुड फिल्मों के बीच मे बॉक्स ऑफिस पर कैस तरह का प्रदर्शन करती है। आपको बताते ‘थंडरबोल्ट्स’ हिन्दी, तेलुगू और तमिल भाषा मे रिलीज किया जा रहा है।

‘थंडरबोल्ट्स’ मूवी की स्टार कास्ट क्या है?

हॉलीवुड की इस सुपरहीरो फिल्म मे कई कलाकार नजर आने वाले है। जिसमे मुख्य रोल मे फ़्लोरेंस पुघ, व्याट रसेल, सेबेस्टियन स्टेन साथ ही लुईस पुलमैन और डेविड हार्बर, ओल्गा कुरीलेंकों समेत अन्य हॉलीवुड एक्टर नजर आएंगे। बता दे कि, इस फिल्म का निर्देशन जेक श्रेयर ने किया है जबकि कहानी एरिक पियर्सन ने लिखी है। फ़िहलाल देखना होंगा 2 मई को ये भारतीय ऑडीयंस का कितना दिल जीत पाती है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment