Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 2026 में नहीं बल्कि इसी साल होंगी रिलीज

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आगामी फिल्म अब 2026 में नहीं बल्कि इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है। जी हा ताजा रिपोर्ट समाने आ चुकी है। उनकी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। जिसके कारण अभी इसी साल रिलीज होने जा रही है चलिए जानते है नई रिलीज डेट क्या है

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date

Kartik Aaryan जिनकी भूल भूलिया 2 के बाद किस्मत ऐसी पलटी है कि, आज वे बॉलीवुड के भरोसेमंद एक बड़े स्टार बन चुके है। उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। शुरुआत में छोटी फिल्मों से नाम कमाने वाले एक्टर के पास आज कई बड़ी फिल्में मौजूद है। जिसमे मोस्ट अवेटेड फिल्म अनुराग बसु निर्देशित फिल्म आशिक़ी 3 भी है। साथ ही एक और रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म भी है। जिसके लिए फैंस उत्साहित है। टाइटल है ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ जिसकी रिलीज डेट अब चेंज हो चुकी है। फैंस के लिए खुसी की खबर ये है कि, इसके रिलीज समय को कम कर दिया गया है।

इसी साल रिलीज होंगी कार्तिक आर्यन की नई फिल्म

दरअसल ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म अब इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होगी। जी हा जहा पहले फिल्म की ऑफिसियल रिलीज डेट अगले साल 2026 थी जिसे वैलेंटाइन डे पर 13 फरवरी को रिलीज किया जाना था। किन्तु अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 2025 में 31 दिसंबर को रिलीज होंगी।

कौन-कौन है फिल्म में

रोमांस के साथ ‘TMMTMTTM’ फिल्म में कॉमेडी भी देखने को मिलने वाली है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ही नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर जैकी श्राफ, नीना गुप्ता, गौरव पांडे जैसे कई कलाकार अहम रोल में नजर आएगे, जिसे समीर विदवान्स की और से डायरेक्ट किया गया है। जो कार्तिक के साथ पहली ही शानदार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ बना चुके है। जो हिट फिल्म रही थी। ऐसे में देखना होंगा कार्तिक-समीर की जोड़ी फिर बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेंगी या नहीं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment