Kapkapiii Teaser: तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की फिल्म कपकपी का डराने वाला टीजर हुए रिलीज़

Kapkapiii Teaser: तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) और श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) जल्द एक एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले जिनकी आगमी फिल्म आपको डराने वाली है जी हा ‘कपकपी’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमे कॉमेडी का शानदार मिश्रण देखने को मिलेंगा, जिसका आज टीजर रिलीज हो चुका है। S

हॉरर कॉमेडी फिल्म कपकपी का टीजर हुआ रिलीज

पिछले कुछ समय से हिन्दी सिनेमा एक के बाद एक हॉरर कॉमेडी का निर्माण करने मे लगा है वो इसलिए क्योकि ऑडीयंस इन फिल्मों से ज्यादा इंप्रेस हो रही है जिसके कारण इन फिल्मों का कारोबार भी शानदार। स्त्री 2 के बाद बॉलीवुड ने कई हॉरर कॉमेडी फिल्में अनाउंस की ऐसे मे अब अगले महीने इन फिल्मों का राज होने वाला है क्योकि अब एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाली है जिसका टाइटल ‘कपकपी’ (Kapkapiii Movie) है आज डराने और हसाने वाला टीजर रिलीज किया गया है जिसमे तुषार कपूर और श्रेयश तलपड़े दिखे है।

टीजर मे क्या हैं?

टीजर मे दिखाया गया कि, कैसे श्रेयश तलपड़े के साथ अन्य एक्टर ओइज़ बोर्ड गेम खेल रहे होते हैं। जिसके बाद कुछ कॉमेडी सीन दिखाए गए है लेकिन टीजर के लास्ट मे असली खेल शुरू होता है जब श्रेयश तलपड़े अन्य एक्टर के साथ ओइजा बोर्ड खेल रहे होते है। तभी एक लड़की उनके घर मे प्रवेश करती है जिसके बाद डराबने सीन को दिखाया गया है। ऐसे इस 1 मिनट 12 सेकंड के टीजर ने लोगो को आकर्षित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है ‘कपकपी’ फिल्म का ये टीजर शुरू से लेकर लास्ट तक रोमांचक तरीके से प्रस्तुत किया है। जो आपको पलक झपकने नहीं देंगा।

कपकपी मूवी कब होंगी रिलीज

रिलीज कि बात करें तो, कपकपी अगले महीने 23 मई को रिलीज होंगी। ऐसे मे मई के पहले हफ्ते मे इसका ट्रेलर रिलीज हो सकता है, बता दे कि, अगले महीने मे संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘द भूतनी’ भी रिलीज होंगी हालांकि उसे 1 मई को रिलीज किया जाएंगा।

कपकपी मूवी मे कौन आएंगे नजर

कपकपी मे जिसमे तुषार कपूर श्रेयस तलपड़े के साथ सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी और जय ठक्कर जैसे अन्य कलाकार नजर आएंगे इस फिल्म की काहनी को सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने लिखा है तो वही संगीथ सिवान ने इसे डायरेक्ट किया है। साथ ही कपकपी फिल्म को ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया हैं। फ़िहलाल देखना होंगा श्रेयस और तुषार की ये फिल्म क्या लोगो को 23 मई को कपकपी का अहसास कराएंगी या नहीं देखना दिलचप्स होंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment