TVS Sport 2024 : दोस्तों टीवीएस देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी मे से एक ये अपने दमदार माइलेज और शानदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। आज हम टीवीएस की एक पावरफूल बाइक के बारें में बताना जा रहा हैं। जिसे आप कुछ ही पैसे मे घर ल सकते है। जी हा दोस्तों हम बात करें टीवीएस की तरफ से आने वाली TVS Sport 2024 जो इस समय एक बेहतरीन ऑफर के साथ ये गाड़ी भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
जिसमे आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगी जो आपको काफी अच्छी परफॉरमेंस देंगी साथ ही दोस्तों टीवीएस की इस बाइक का जो माइलेज हैं वो काफी तगड़ा हैं। इसके अलाबा इसमे 109.7 सीसी का पावरफुल इंजन भी देखने को मिल जाता हैं। साथ ही टीवीएस सपोर्ट एक अटैक्टिव लुक के साथ ग्राहको को काफी पसंद आ रही हैं।
तो दोस्तों यदि आपके पास TVS Sport बाइक को खरीदने के लिए पूरा बजट नहीं बन रहा है। तो आप इसे कम कीमत अपना बना सकते हैं। आज के इस लेख हम बताएँगे की आप कैसे इस बाइक को कम कीमत घर ला सकते हैं। साथ ही इसकी पूरी जानकारी जैसे की इसके फीचर्स इसके इंजन पावर और माइलेज के बारें में बिस्तार से जानेंगे।
TVS Sport 2024 के फीचर्स
दोस्तों बात करें टीवीएस की तरफ से लॉन्च होने वाली नई टीवीएस सपोर्ट जिसके फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में आपको डिजिटल ट्रिपमीटर, पास स्विच स्पोर्टी हेडलैंप, इटीएफ़आई टेक्नोलॉजी, के साथ लो फ्यूल इंडिकेटर एनालॉग स्पीडोमीटर, साथ ही डीआरएलएस, फ्यूल गेज जिसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
TVS Sport 2024 का इंजन
दोस्तों बात करें TVS Sport के इंजन की हमे इसमे हमे 109.7 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल रहा हैं। जो ये सिंगल सिलेंड, और एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया हैं। ये इंजन 8.17 पीएस की पावर जनरेट कर सकता हैं। टोर्क जनरेट करता हैं 8.7 एनएम का इसमे 5 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया हैं। और इसके अलाबा इस फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर तक हैं।
TVS Sport 2024 का माइलेज
अगर बात करें नई टीवीएस सपोर्ट के माइलेज की तो इसमे धाकड़ माइलेज प्रति लीटर 70 किलोमीटर का हैं। जो काफी माइलेज हैं। ये बाइक अलग-अलग 7 कलर मे देखने को मिल रही हैं।
TVS Sport 2024 का कीमत
दोस्तो बात करें इसकी कीमत की तो नई टीवीएस सपोर्ट को कंपनी की तरफ दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया हैं। जिसका पहला वेरिएंट टीवीएस सपोर्ट सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील न्यू जिसकी कीमत मात्र भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 59,881 रुपए की तो वही बात करें दोसरे वेरिएंट की टीवीएस सपोर्ट एचएफ़ डीलक्स सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील जिसकी कीमत एक्स शोरूम 71,383 रुपए की हैं। लेकिन आप मात्र कुछ पैसे घर ला सकते हैं। आई जानते हैं
TVS Sport 2024 EMI Plan
दोस्तों यदि आपके पास इतना भी बजट नहीं बन रहा हो इस फायनेंस पर घर ल सकते हैं वों भी काफी कम पेमेंट पर जी हा इसके लिए आपको अपने नजदीकी शहर के शूरूम पर जाना है सबसे पहले आपको 7,109 की डाउन पेमेंट करनी है। फिर 9.7 की दर से 2,059 रुपए की EMI 36 महीने यानि 3 साल तक जमा करनी होंगी। तो इस तरह इस बाइक को आप फायनेंस के तौर पर घर ल सकते है यदि आपका बजट नहीं बन रहा।
- धाकड़ माइलेज के साथ आती हैं Honda Shine Bike 2024, कम कीमत में धासू फीचर्स
- Yamaha ग्राहको के लिए खुशखबरी, नई लुक और केफायती कीमत के साथ लॉन्च, Yamaha R15 V4 Bike
- खत्म हुआ इंतजार Royal Enfield classic 350 Bike हुई लॉन्च, कम कीमत में खास फीचर्स
- Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी