TVS Star City Plus दोस्तों क्या आप कोई एक नई टू व्हीलर की तलास मे है। जिसका माइलेज 80kmpl से भी ज्यादा का हो लेकिन उतना बजट आपके पास नहीं है। तो आप के लिए हम टीवीएस मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक लेकर आए जी हा दोस्तों हम बात कर हैं भारतीय ग्राहको की भरोसेमंद बाइक TVS Star City Plus जी हा दोस्तों इसे मात्र आप 9,000 रुपए में से भी कम रुपए में घर ला सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
साथ ही कम कीमत मे जो इसके साथ जो माइलेज मिल रहा हैं वों अन्य गाड़ियों की तुलना में सबसे बेहतर हैं। इसके अलावा इसमे लेटेस्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ नए आकर्षक डिजियन के साथ ये भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। जो इस समय टीवीएस की स्टार सिटी प्लस बाजार में काफी छाई हुई हैं।
तो दोस्तों यदि आप कोई कम बजट को दमदार परफॉरमेंस वाली बाइक चाहिए हैं तो आप TVS Star City Plus के लिए आपको केवल 9,000 रुपए ही देने होंगे आई जानते हैं इस नई बाइक के सभी जानकारी के बारें और आप किस तरह से इसे कम कीमत मे ले सकते हैं।
TVS Star City Plus के फीचर्स
दोस्तों TVS की तरफ से आधुनिक फीचर्स के साथ पेश हुई नई TVS Star City Plus के फीचर्स की बात करें तो, इसमे एलईडी हेडलैंप के साथ इटीएफ़आई टेक्नोलॉजी, 3डी प्रीमियम लोगो के साथ ही प्रीमियम ड्यूल टोन सीट, और स्पोर्टी ड्यूल टोन मफ़लर, मल्टी फंक्शन कंसोल, साथ ही यूएसबी चार्जर, इसके साथ डिजिटल ओडोमीटर स्पीड मीटर, फ्यूल गेज, डिस्क और ड्रम ब्रेक, एसबीटी साथ ही हमे इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी मिल रही हैं।
TVS Star City Plus का इंजन
दोस्तों बात करें इसके इंजन के स्टार सिटी प्लस के इंजन की तो इसमे हमे 109.7 सीसी का इंजन जोकि सिंगल सिलेंडर, साथ ही एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक के साथ जोकि बेहतरीन पावर जनरेट करता हैं। ये आपको 8.9 पीएस की शक्ति जनरेट और साथ हो टोर्क जनरेट करता 8.7 एनएम का इसमे हमे 4 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता हैं। इसके इंजन की कैपेसिटी 10 लीटर की हैं।
TVS Star City Plus का माइलेज
दोस्तों बात करें इसके माइलेज की तो टीवीएस की स्टार सिटी प्लस में हमे दमदार माइलेज देखने को मिल रहा है। जो अन्य बाइक्स की तुलना में काफी ज्यादा हैं। जी हा कम कीमत मे ही इस बाइक माइलेज प्रति लीटर कंपनी के अनुसार 83.09 किलोमीटर का हैं। जो एक दमदार माइलेज हैं।
ये भी पढ़े…Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
TVS Star City Plus की कीमत
फ़िहलाल अब बात करें इस बाइक की कीमत की तो, टीवीएस ने इसे 2 वेरिएंट में लॉन्च किया हैं। जिसकी कीमत में हमे थोड़ा सा अंतर हैं। टीवीएस के पहले वेरिएंट TVS Star City Plus ES Drum जिसकी कीमत एक्स शोरूम 75,000 रुपए के साथ भारतीय बाजार में हैं। तो वही इसका दूसरा वेरिएंट TVS Star City Plus ES Disc जिसकी कीमत एक्स शोरूम (दिल्ली) जिसकी कीमत एक्स शोरूम 78,000 रुपए की है। लेकिन जैसे की हमे पहले ही बता चुके हैं की इसे मात्र काफी कम पैसे मे घर ल सकते हैं।
TVS Star City Plus ES EMI Plan
दोस्तों हम फायनेंस की बात कर रहे है। यदि आप के पास इतने पैसे नहीं है तो आपको सबसे पहले 8,958 की डाउन पेमेंट करनी होंगी फिर 36 महीने तक 2,589 रुपए की EMI देनी होंगी तो इस तरह से आप इस बाइक कोकुछ ही पैसे में आप इसे अपना बना सकते हैं।
दोस्तों इन दोनों का माइलेज लगभग समान ही हैं। इसके ड्रम वेरिएंट का वजन 115 किलोग्राम का तो वही डिस्क वेरिएंट का वजन 116 किलोग्राम का हैं। साथ ही ऑन रोड़ कीमत ES ड्रम की 89,578 रुपए की तो वही ES डिस्क की 92,876 रुपए हैं।
Note: दोस्तों यदि इस बाइक को फायनेंस पर घर लाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी शहर के डीलर्स से इसके बारें में बात कर सकते हैं।
- अपाचे को पछाड़ने आया Bajaj Pulsar N160 कीमत और माइलेज मे सबसे खास,
- धाकड़ माइलेज के साथ आती हैं Honda Shine Bike 2024, कम कीमत में धासू फीचर्स
- Ola Electric बाइक को पछाड़ने के लिए 250KM रेंज के साथ Hero Electric Bike होंगी लॉन्च
- Yamaha ग्राहको के लिए खुशखबरी, नई लुक और केफायती कीमत के साथ लॉन्च, Yamaha R15 V4 Bike