Vanvaas Box office Collection Day 4: वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 कितना रहा

अनिल शर्मा की Vanvaas Box office Collection Day 4 लेकिन ये फिल्म उम्मीदों के हिसाब से कमाई नहीं कर पा रही है। फिल्म को ऑडीयंस और फिल्म क्रिटिक्स ने एक शानदार फैमिली ड्रामा फिल्म बताया था। लेकिन इस फिल्म ने कमाई के मामले मे मेकर्स को निरास किया है। जी हा वनवास जिसे रिलीज हुए 3 दिन हो चुके है। लेकिन कमाई स्टोरी और बेहतरीन डायरेक्शन होने होने के बाद भी सिनेमाघरो मे लोग काफी कम संख्या के साथ जा रहे हैं। फ़िहलाल कल वनवास के कलेक्शन मे उछाल देखने को मिला हैं। आइए जानते हैं आज Vanvaas Day 4 Collection किस तरह की कमाई कर रही हैं और इसका टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है।

Vanvaas Box office Collection

अनिल शर्मा जिन्हें लोग गदर एक प्रेम कथा और गदर 2 के नाम से जानते है। उन्हों ने इन आइकॉनिक फिल्मों को डायरेक्शन किया है। जिसके बजह वे भारतीय ऑडीयंस के बीच अपनी पहचान बनाने मे कामयाब हुए है। ऐसे मे फैंस उनकी फिल्मों के लिए एक्साइटेड रहते है। लेकिन गदर 2 के बाद जब उनकी फिल्म वनवास रिलीज हुई तो, फिल्म ने उतनी कमाई नहीं जिसकी ये हकदार थी क्रिटिक्स ने शानदार फैमिली ड्रामा फिल्म बताया साथ ही ऑडीयंस ने भी इस फिल्म को एक शानदार पारिवारिक और सामज के लिए एक बेहतर फिल्म बताया था। लेकिन इसकी तीन दिनों की कमाई संकेत दे रही हैं की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी टिकने वाली नहीं हैं।

जी हा दोस्तों नाना पाटेकर स्टारर फिल्म जिसे 20 दिसंबर को रिलीज किया गया था। जिसके लीड मे उनके साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर नजर आई साथ ही राजपाल यादव और केतन सिंह जैसे अन्य कलाकार नजर आए ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी जिसमे बाप और बेटी की कहानी काफी इमोशनल तरिके से अनिल शर्मा ने दिखाया था। जिसकी तारीफ भी हुई लेकिन कमाई के मामले मे विफल साबित हो रही हैं। आइए जानते हैं इसके कलेक्शन

Vanvaas Box office Collection Day 1

छोटे बजट की इस फिल्म ने अपने पहले दिन 1 करोड़ के आंकड़ो को टच करने मे असफल साबित हुई और कमाए थे मात्र सेकनिल्क के अनुसार 60 लाख रुपये जो निरासाजनक कलेक्शन था।

Vanvaas Box office Collection Day 2

तो वही दूसरे दिन ही वनवास 1 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं कर सकी और इसने सेकनिल्क के अनुसार दूसरे दिन 95 लाख रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर की।

Vanvaas Box office Collection Day 3

कल वनवास का तीसरा दिन और पहले संडे था जाहिर सी बात थी इस दिन फिल्म के कलेक्शन मे उछाल देखने को मिलता हैं जो मिला वनवास ने कल अनुमानित 1.43 करोड़ रुपये की कमाई हिन्दी बॉक्स ऑफिस से किया हैं।

Vanvaas Box office Collection Day 4

आज वनवास का चौथा दिन हैं और आज से वानवास ने वर्किंग डे मे एंट्री मार ली हैं। ऐसे मे फिर से इसकी कमाई नीचे जा चुकी हैं। जी हा आज उम्मीदे के अनुसार वनवास 50 लाख से कम कमाई कर सकती हैं। लेकिन सेकनिल्क के अनुसार वनवास ने 10 बजे तक 0.01 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

DayIndian Net Collection
Day 160 लाख रुपये
Day 295 लाख रुपए
Day 31.43 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Total Collection2.98 करोड़ रुपये
Day 40.01 करोड़ (सुबह 10 बजे तक)
 Vanvaas Box office Collection Day 4

Vanvaas Total Box office Collection

ऐसे मे टोटल कमाई की बात करे तो, अनिल शर्मा की वनवास ने अपने 3 दिनों मे 3 करोड़ का आंकड़ा भी पार नही किया हैं। सेकनिल्क के अनुसार इसने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर अभी तक तीन दिनों मे 2.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस कलेक्शन मे थोड़ा बदलाव हो सकता हैं।

Vanvaas Worldwide Collection Day 4

जानकारी के बता दे की वनवास की वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने नहीं आए

वनवास फिल्म के बारें मे

डायरेक्टरअनिल शर्मा
स्टार कास्टनाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर अन्य
रिलीज डेट20 दिसंबर 2024
लेखकअमजद अली, अनिल शर्मा, सुनील सिरवैया
रन टाइम2 घंटे 40 मिनट
Sharing Is Caring:

Leave a Comment