Vanvaas Box Office Collection Day 5: वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 कितना रहा

Vanvaas Box Office Collection Day 5 : इस शुक्रवार को रिलीज हुई अनिल शर्मा की वनवास की हालत इस समय काफी नाजुक चल रही हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी कम ज़ोर हो चुकी हैं। ये फिल्म अपने वीकेंड मे 5 करोड़ के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी जबकि दूसरी और इस शुक्रवार को रिलीज हुई विदेशी फिल्म मुफासा द लाइन किंग जिसने पुष्पा 2 को टक्कर देते हुए वनवास से कई गुना कमाई कर ली हैं। आइए जानते Vanvaas Box Office Collection Day 5 के बारें।

Vanvaas Box Office Collection (वनवास का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)

गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा जिनकी गदर 2 के बाद पहली निर्देशित फिल्म थी। फिल्म पर उन्हें काफी भरोसा था। और होना भी चाहिए ये फिल्म समाज को आइना दिखाता है की, फिल्म की कहानी और बेहतरीन डायरेक्शन फिल्म क्रिटिक्स के दिल जीत लिए थे। साथ ही ऑडीयंस ने भी इसे काफी अच्छे रिव्यू दिये थे। लेकिन इसे दर्शको ने भाव नहीं दिये। ये बिजनेस के लिहाज से हर दिन पिछड़ती जा रही हैं। जबकि इसके समान दिन रिलीज हुई मुफ़ासा ने इसके अधिक और पुष्पा 2 को टक्कर देने मे कामयाब हो रही हैं। आइए जानते हैं अनिल शर्मा की इस फिल्म के कलेक्शन तक पहुंचे।

Vanvaas Weekend Box Office Collection (वनवास का वीकेंड कलेक्शन)

वनवास की शानदार स्टोरी और रिव्यू को देखकर पता लग रहा था की ये फिल्म अच्छी शुरुआत कर सकती हैं। लेकिन ऐसा हो न सका हिन्दी ऑडीयंस ने इसके मुक़ाबले पुष्पा 2 और मुफसा को ज्यादा तबब्जों दी जिसके कारण इसने 1 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं किया, सेकनिल्क के अनुसार पुष्पा 2 ने पहले दिन 60 लाख रुपये की कमाई की थी। जबकि दूसरे दिन वनवास का कलेक्शन भारत से 95 लाख रुपये का रहा और फायनली वनवास तीसरे दिन संडे को 1 करोड़ के आंकड़े को पार करने मे कामयाब रही इसने संडे को 1.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे मे वनवास का पहले दिन का वीकेंड कलेक्शन 2.95 करोड़ रुपये का रहा था।

Vanvaas Box Office Collection Day 5

Vanvas Box office Collection Indian Net

DayIndian Net Collection
Day 1 0.6 करोड़ रुपये
Day 2 0.95 करोड़ रुपये
Day 3 1.4 करोड़ रुपये
Day 4 0.38 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Day 5 0.02 करोड़ रुपये (11 बजे तक)

Vanvaas Box Office Collection Day 5

तो वही अब फिर से इसके कलेक्शन नीचे चले गए है। क्योकि इसके वर्किंग डे शुरू हो चुके हैं। ऐसे मे अब तो इसकी हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है। सेकनिल्क के अनुसार वनवास ने चौथे दिन मंडे को मात्र अनुमानित 38 लाख रुपये की कमाई की है। तो वही आज Vanvaas Day 5 है और आज भी चौथे दिन जितनी कमाई हों सकती हैं। फ़िहलाल वनवास ने आज 5 वें दिन 11 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार 0.02 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Vanvaas Total Collection (वनवास की टोटल कमाई)

इस फैमिली ड्रामा की टोटल कमाई अपने चार दिनों मे अनुमानित 3.27 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं। इसके कलेक्शन रिपोर्ट देखकर लग रहा हैं की वनवास डबल डिजिट के आंकड़े को टच करने मे काफी संगर्ष करेंगी। फ़िहलाल ये बिजनेस के लिहाज से काफी निरासाजनक फिल्म निकली।

Vanvaas Weekend Box Office Collection Day 5

अनिल शर्मा के वनवास फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट की जानकारी नहीं हैं।

वनवास फिल्म के बारें मे

जानकारी के लिए बता दे की, वनवास एक पारिवारिक फिल्म हैं। जिसमे बाप बेटे की इमोशनल कहानी को दिखाया गया है। अनिल शर्मा ने फिल्म को आज के समाज को देखर बनाया हैं।

फिल्म का नाम वनवास
रिलीज डेट20 दिसंबर 2024
डायरेक्टरअनिल शर्मा
शैली फैमिली ड्रामा
स्टार कास्ट नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर
राजपाल यादव अन्य
Sharing Is Caring:

Leave a Comment