Vanvaas Total Collection Worldwide: वनवास टोटल कलेक्शन वर्ल्डवाइड कितना हो चुका हैं।

गदर 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस वार रिलीज हुई फिल्म वनवास जो दर्शको को अपनी और आकर्षित करने मे नाकामयाब रही हैं। ऐसे मे हम Vanvaas Total Collection Worldwide के बारें मे बताने जा रहे है। जिसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े बिजनेस के लिहाज से अबतक खराब रहे हैं। लेकिन अब वनवास अपनी अंत की और बढ़ रही है। क्योकि दर्शक इस फिल्म को पुष्पा औए बेबी जॉन के सामने ज्यादा तबब्जों नहीं दे रहे हैं। आइए जानते हैं इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Vanvaas Box Office Collection

साल 2023 मे रिलीज हुई अनिल शर्मा की गदर 2 ने लोगों के एक बार फिर से दिल जीत लिए था। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इसने कई रिकॉर्ड क्रिएट किए थे। लेकिन गदर 2 के बाद अनिल शर्मा 20 दिसंबर 2024 को वनवास फिल्म लेकर आए थे। जिसमे अभिनेता नाना पाटेकर और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा लीड रोल मे थे तो वही गदर 2 एक्ट्रेस सिमरत कौर भी फिल्म का हिस्सा थी।

ये फिल्म बाप बेटे की भावनात्मक कहानी और समाज को बेहतर बनाने के लिए दर्शाती हैं। जिसका डायरेक्शन अनिल शर्मा ने तारीफ़ों वाला किया था। जिनकी तारीफ भी हुई थी। जी हा फिल्म रिलीज होते ही, दर्शको की तरफ से शानदार रिस्पांस और हिट वाले रिव्यू मिले थे। लेकिन इसके बाद भी वनवास बॉक्स ऑफिस पर कमाई न करना ये दिखाता हैं कि, ऑडीयंस को ये फिल्म उतना आकर्षित नहीं कर पाई,

जिसका कारण हिन्दी वर्जन मे सबसे ज्यादा कमाई कर रही पुष्पा 2 निकली जिसने वनवास को काफी नुकसान पहुंचाया, तो वही इसके अलाबा 25 दिसंबर को बेबी जॉन भी रिलीज हुई थी। जिसके कारण वनवास कि और ज्यादा स्क्रीन कम हो गई थी। इन दोनों फिल्मों कि बजह से वनवास को हाइप नहीं मिली जिसके कारण इसने शुरुआत से ही काफी कम ओपनिंग ली हैं। लेकिन अब लग रहा है कि, इसका अंत आने वाला हैं। जल्द ही ये रिपोर्ट के अनुसार सिनेमाघरो से बाहर होने वाली हैं।

Vanvaas Box Office Collection
इमेज श्रेय: इंस्टा/anilsharma_dir

Vanvaas Box Office Collection In India

फ़िहलाल वनवास के कलेक्शन कि बात करें तो, इस इमोशनल फिल्म ने मात्र ओपनिंग डे पर पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार 50 लाख रुपए की थी। इसने वीकेंड मे गिर पड़ के 3 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। तो वही इसने पहले वीक मे इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 4.5 करोड़ रुपए की कमाई की। जो असफलता से भरा कलेक्शन हैं।

Vanvaas Total Collection Worldwide

इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, इंडिया मे जिस तरह का खराब प्रदर्शन किया हैं ठीक उसी प्रकार ये ओवरसीज मार्केट मे कर पाई हैं। जी विदेशों मे भी ये असफल साबित हुई। जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन पिंकविला के मुताबिक 7 करोड़ रुपए का हैं।

बजट था 30 करोड़ रुपये

जानकारी के लिए बता दे कि, अनिल शर्मा की वनवास जिसका बजट रिपोर्ट के अनुसार 30 करोड़ रुपये का बताया गया हैं। जबकि इसकी कमाई टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी डबल डिजिट के आंकड़े को पार नहीं कर पाई। जो फिल्म निर्माता के लिए काफी चिंताजनक हैं। जिसके प्रोड्यूसर खुद अनिल शर्मा और सुमन शर्मा है। जिसे जी स्टूडियोज द्वारा बनाया गया था फ़िहलाल इस फिल्म को लेकर खबरे आ रही है कि कम कलेक्शन के चलते वनवास थिएटर से उतरने वाली हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment