गदर एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म Vanvaas Trailer Release आज होने जा रहा हैं। जी हा कई दिनों से वनवास के ट्रेलर को लेकर फैंस एक्साइटेड थे। लेकिन फायनली आज इसके ट्रेलर को रिलीज किया जा रहा हैं। जिसमे बाप बेटे की इमोशनल कहानी को ट्रेलर मे दिखाया जाएंगा।
Table of Contents
Vanvaas Trailer
अनिल शर्मा जिन्हें लोग गदर पार्ट 1 और गदर 2 की बजह से ज्यादा जानते है। इन आईकॉनिक फिल्मों से वे ऑडीयंस के बीच मे काफी पॉपुलर हैं। जिसकी बजह से फैंस उनकी फिल्मों का इंतेजार भी करते हैं। ऐसे मे फिर से वे गदर 2 के बाद ‘वनवास’ फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसकी रिलीज डेट और टीजर रिलीज क्या जा चुका हैं। तो वही आज ऑडीयंस वनवास के ट्रेलर के लिए एक्साइटेड हैं।
Vanvaas Trailer Release (वनवास का ट्रेलर रिलीज होंगा आज)
अनिल शर्मा (Anil Sharma) आज वानवास का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्हों ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके ट्रेलर मे बाप बेटे की इमोशनल कहानी की दिखाया जा सकता हैं क्योकि ये फिल्म बाप बेटे के ऊपर ही बनाई गई हैं। जिसमे कलयुग का वनवास दिखया जाएंगा।
वनवास मे है गदर 2 एक्टर
बता दे की वनवास मे उत्कर्ष शर्मा मे हैं। जिन्हों ने गदर पार्ट 1, और पार्ट 2 मे मुख्य रोल मे दिखे हैं। ये डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं। जिन्हों ने ‘जीनियस’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म वे लीड रोल मे थे। अव एक्टर गदर 2 के बाद वनवास मे नजर आने वाले हैं।
Vanvaas Release Date (वनवास इस दिन होंगी रिलीज)
इसकी रिलीज डेट की बात करें तो, इस पारिवारिक फिल्म वनवास को को 20 दिसंबर को रिलीज किया जाएंगा, जिसकी प्रोमोशन की तैयारी अनिल शर्मा ने कर दी है। जानकारी के लिए बता दे की, उत्कर्ष शर्मा के अलावा इसमे नाना पाटेकर और राजपाल यादव तो वही गदर 2 मे मुस्कान नाम का किरदार निभाली सिमरत कौर भी इमसे मुख्य भूमिका मे हैं। इसकी कहानी की ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई, लेकिन इसमे बापर बेटे के रिश्तो को देखाया जाएंगा, जिसे हम पहली ही छोटे से टीजर मे देख चुके हैं।
अनिल शर्मा ने गदर 2 तोड़े थे कई रिकॉर्ड
2023 मे रिलीज हुई गदर 2 ने कमाई के मामले मे इतिहास रच दिया था। कम बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाने मे कामयाब रही थी। भारतीय ऑडीयंस ने इसे इतना पसंद किया था। गदर 2 ने हिन्दी से मात्र 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, तो वही रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 का टोटल कलेक्शन 691.08 करोड़ रुपये बताया गया हैं। ऐसे मे देखना होंगा की अनिल शर्मा का ‘वनवास’ मे डायरेक्शन लोगों का पसंद आएंगा या नहीं।
- Naam Box Office Collection Day 1: नाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना रहा
- Upcoming Movies December 2024: दिसंबर मे होने जा रही सबसे बड़ी फिल्में रिलीज, मिलने वाला मनोरंजन का फुल डोज़
- Tanhaji Part 2: तानाजी के सीक्वल मे अजय देवगन से भिड़ेंगे ऋतिक रोशन…
- Akshay Kumar Upcoming Movie in Hindi: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में