Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh आ रही घर उनसे मिलने, लोगों ने कहां… अब देखते है उनके संस्कार कहां है

Pawan Singh Jyoti Singh Controversy: पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी (Jyoti Singh) ने एक पोस्ट करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस समय वे अपने द्वारा किए गए पोस्ट से जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। जिनका पोस्ट राजनीति की तरफ भी जोड़ा जा रहा है। चलिए जानते पोस्ट में ज्योति ने पवन सिंह से क्या कहां है।

Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh का नया पोस्ट हो रहा वायरल

सुपरस्टार पवन सिंह राइज़ एंड फॉल के बाद भी चर्चाओं में है इस रियलिटी शो में उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। रोजाना इस शो के शॉर्ट विडियो वायरल हो रहे थे। जिसमे उनका स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा था। किन्तु निर्माता से वादे के अनुसार उन्हें इस शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा, ऐसे में इस शो के छोड़ते ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है।

उनकी पत्नी ने आरोप लगाए थे कि, मुझे अपने पति (पवन सिंह) से मिलने नहीं दिया जा रहा। मैं उनसे मिलना चाहती है। कोर्ट में तलाक का इन दोनों के बीच केस भी चल रहा है। ऐसे में अब उनकी पत्नी ज्योती की और से एक पोस्ट शेयर किया गया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

पवन सिंह की पत्नी ने क्या कहां

दरअसल भोजपुरी सुपरस्टार की पत्नी अब अपने रिश्ते को सुधारना चाहती है। दोनों का रिश्ता पिछले कई सालों से विवादों में है। लेकिन अब इस विवाद को सुलझाने के लिए ज्योति ने अपनी पहल शुरू कर दी है। उन्होंने इंस्टा पोस्ट के माध्यम से आज पवन सिंह के घर लखनऊ आने की बात कही है। इस बड़े नोट में उन्होंने ये बताया है कि, मैं आपके साथ बैठकर कुछ निर्यण लेना चाहती है।

मुझे आज आप जरूर मिलिएगा यदि घर पर नहीं है तो, में आपको इंतेजार करुगी, मिलने के लिए आप मुझे कही भी बुला सकते है। उनके इस पोस्ट से पता चलता है कि, ज्योति सिंह के लिए अपने पति (पवन सिंह) से बात करना कितना जरूरी है।

पवन सिंह के बोले थे तलाक के बारें में

फैमिली कोर्ट में पवन सिंह और ज्योति सिंह का तलाक चल रहा है। इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया था। दरअसल हाल ही में पवन सिंह ने ‘राइज़ एंड फॉल’ में इस बात का जिक्र किया था कि, हम दोनों का (पवन सिंह-ज्योति सिंह) का फॅमिली कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है।

लोगों ने क्या कहां…

उनके इस पोस्ट पर फैंस के ढेर सारे रिएक्शन आ रहे है एक यूजर ने लिखा… ‘आप जाइए जो होगा अच्छा ही होगा’ एक ने लिखा ‘बहुत सुंदर पहल’ एक ने लिखा ‘सही फैसला लिया दीदी आपने’ एक यूजर ने लिखा ‘इस बार सब कुछ ठीक हो जाएगा’ जबकि एक ने लिखा है ‘देखते है पवन सिंह का संस्कार कहां है’

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment