Virat Kohli और Anushka Sharma पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण मे पूछा ये बड़ा सवाल, Viral Video

Virat Kohli And Anushka Sharma Premanand Ji Maharaj: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक वीडियो के चलते सुर्खियों मे आ गए हैं। जिसमे उनके दोनों बच्चे वामिका और अकाय कोहली भी हैं। दरअसल ये जोड़ा फिर से प्रेमानंद महाराज जी शरण मे गया हैं। जिसमे महराज भी उन्हें उपदेश देते हुए अंजर आ रहे हैं जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर आया तो, तेजी से वायरल हो रहा हैं। लोग विराट को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं।

Virat Kohli And Anushka Sharma Premanand Ji Maharaj

विराट कोहली जो क्रेकेट की दुनिया मे सबसे बड़ा नामों मे से एक हैं, ऐसे मे जहा भी वें जाते हैं तो चर्चा मे जाते हैं। कुछ समय पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को प्रेमानंद महाराज के सत्संग मे देखा गया था। जो खूब चर्चा मे रहा, ऐसे मे फिर से इस जोड़े को उनके सत्संग मे देखा गया हैं। उनके साथ उनके बच्चे भी मौजूद हैं।
ये वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसको लेकर लोगों के रिएक्शन भी तरह तरह के आ रहे हैं।

Virat Kohli और Anushka Sharma की प्रेमानंद महाराज जी क्या बात हुई

विराट कोहली और अनुष्का दोनों अपने बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं, दोनों पूरे सम्मान के साथ महाराज जी से प्रणाम कर रहे हैं। इसी बीच उनका शिष्य कहते हैं कि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जो आपका सत्संग सुनते हैं दोनों पिछली बार भी आए थे। इसके बाद महाराज कहते हैं ठीक हो आपका मन प्रसन्न हैं।

अनुष्का शर्मा उनसे कुछ प्रश्न करती हैं कि वे कहती ‘पिछली बार जब आए थे मन मे कुछ सवाल थे, मुझे लगा की मैं पूछूंगी लेकिन वहा कुछ न कुछ वैसा सवाल पूछ लिया था’ अनुष्का ने महाराज जी से उन प्रश्न के बारें मे पूछा था इस पर महाराज ने जवाब दिया ‘विराट कोहली को लेकर कहा जब ये विजय होते हे पूरे देश मे पटाखे छुट थे, पूरे भारत मे आनंद मनाया जाता हैं क्या इनकी ये साधना नही हैं, ये भी उनकी साधना ही हैं। कुल मिलाकर महराज उनके प्रश्न के सभी जबाव देते हुए नजर आ रहे हैं।

जिसे आप नीचे वीडियो मे देख सकते हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मे विराट बल्ल रहा खामोस

बता दे कि, हाल ही मे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया मे समाप्त हुई हैं, यहा टीम इंडिया ने 5 टेस्ट खेले जिसमे एक ही जीत उन्हें प्राप्त हुई हैं। दुख की बात ये है कि, विराट कोहली का 4 टेस्ट मेचे मे बल्ल खामोस रहा हैं केवल एक टेस्ट मेच मे उनकी तरफ से एक शतक देखने को मिला था। बता दे कि, रिपोर्ट के अनुसार 9 पारियों मे इन्हों ने महज 190 रन ही बना पाए हैं। इनका स्ट्राइक रेट 47.98 साथ ही औसत 23.75 का रहा था। विराट ने इन मैचो मे 2 छक्के और 15 चौके लगाए, ऐसे मे कम रन बनाने के कारण उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई हैं।

लोगों क्या बोले

लोग इस वायरल वीडियो मे विराट कोहली को लेकर काफी ज्यादा कमेन्ट कर रहे है एक यूजर ने लिखा है ‘ये साधना केवल पैसे के लिए करते हैं इनको धर्म से कोई मतलब नहीं, ये अभी फेल चल रहे हैं जिसके कारण ये आपकी शरण मे आए है, तो वही एक ने लिखा ‘कोहली 2.0 लोड हो रहा हैं’ तो कुछ इस तरह के कमेन्ट आ रहे हैं कुछ लोग विराट कोहली को महराज के शरण देखर उनके लिए पॉज़िटिव कमेन्ट कर रहे हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment