War 2 Box Office Collection Day 12: 4 करोड़ी एनिमेटेड फिल्म से भी वॉर 2 रह गई पीछे जानिए 12वें दिन का कलेक्शन

War 2 Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की वॉर 2 जो इस समय दूसरे हफ्ते में सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन कर रही है। किन्तु कमाई को वो ज़ोर जो इतिहासिक स्तर पर होना चाहिए था। वो देखना को नहीं मिला है। हालांकि फर्स्ट वीकेंड में धांसु कमाई देखने को मिली है। किन्तु वर्किंग डेज में वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर मार खाती हुए नजर आ रही है। जो इसके लिए खराब संकेत है। दरअसल वॉर 2 का कल दूसरा रविवार था। जहा ये चार करोड़ी फिल्म से पिछड़ी है। जबकि आज फिर से ये धीमी चाल से कमाई कर रही है। चलिए जानते है आज War 2 Day 12 Collection कितना करने वाली है।

War 2 Box Office Collection-आज फिर आ रही गिरावट

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 जिन्होंने इससे पहले ‘ये जवान है दीवानी’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई थी। तो वही 2022 में ब्रह्मास्त्र मूवी को भी निर्देशित किया था। ऐसे में इस बार उनके निर्देशन में बनी वॉर 2 लोगों पर ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाई है। हालांकि फिल्म में प्रभावशाली कलाकार नजर आए है। जिनकी मौजूदगी में ये बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ठीक ठाक प्रदर्शन कर पाई है। हालांकि वर्किंग डेज में वॉर 2 का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं देखने को मिल रहा है। तो वही ऋतिक ये फिल्म हॉलिडे पर भी अपना दबदबा नहीं दिखा पाई है।

वॉर 2 ने दूसरे रविवार को किया इतना कलेक्शन

रविवार होने के बावजूद इसके कलेक्शन ज्यादा मजबूत नहीं रहे है। जबकि वॉर 2 का सेकंड संडे था। दरअसल कल ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने सेकंड संडे को महज 7.25 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। इस हफ्ते की शुरुआत इसने कुल 4 करोड़ से की थी। शनिवार में 56.5% की ग्रोथ से 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में पहले वीक से 204.25 करोड़ कमाकर वॉर 2 सेकनिल्क के अनुसार 12 दिनों से 222 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

War 2 Box Office Collection Day 12

इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म का जादू लंबे समय तक देखने को नहीं मिल रहा है। जो इससे पहले इस यूनिवर्स की फिल्म पठान, टाइगर जिंदा, वॉर के दौरान देखने को मिला था। इस फिल्म की इतिहासिक कमाई का स्तर पहले वीकेंड तक ही रहा है। जिसकी बजह तेलुगु भाषा भी रही है। जिससे ये 200 करोड़ के पार चली गई। हिन्दी से ये 200 करोड़ से काफी पीछे है। फ़िहलाल आज वॉर 2 12वें दिन फिर से नाजुक स्थिति में आ चुकी है। आज 2.15 करोड़ की कमाई की है।

War 2 Box Office Collection Day 12
War 2 Box Office Collection Day 12 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

War 2 Day Wise Collection इस प्रकार है

डे 152 करोड़ रुपये
डे 257.85 करोड़ रुपये
डे 333.25 करोड़ रुपये
डे 432.65 करोड़ रुपये
डे 58.75 करोड़ रुपये
डे 69 करोड़ रुपये
डे 75.75 करोड़ रुपये
डे 85 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये
डे 106.5 करोड़ रुपये
डे 117.25 करोड़ रुपये
डे 122.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई224.5 करोड़ रुपये

4 करोड़ी एनिमेटेड फिल्म से भी वॉर 2 रह गई पीछे

बता दे कि, वॉर 2 से पहले रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा 30 दिनों के बाद भी इस समय वॉर 2 जितनी कमाई कर रही इतना ही नहीं इस फिल्म ने सेकंड संडे को वॉर 2 से काफी अधिक कलेक्शन किया था। दरअसल चार करोड़ी एनिमेटेड फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को वॉर 2 से काफी ज्यादा 23.1 करोड़ कमाए थे। जो दिखाता है कि, वॉर 2 का जलबा पहले वीकेंड तक ही सीमित रहा है। उसके बाद ये कमजोर पड़ी है।

War 2 Box Office Collection

वर्ल्डवाइड कलेक्शन329.15 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे ऋतिक रोशन की वॉर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिनों के सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment