War 2 Box Office Collection Day 15: दूसरे हफ्ते में ही संघर्ष करने लगी वॉर 2 जानिए 15वें दिन के कलेक्शन

War 2 Box Office Collection Day 15: वॉर 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। आज ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म अपने सेकंड हफ्ते को पूरा करने वाली है। इस दौरान जो कमाई 2 हफ्ते की रहने वाली है। वो इसके पहले पार्ट से काफी कम है। जो बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 की कमजोर स्थिति को दर्शाता है। जिसकी प्रति दिन कमाई कम होती जा रही है। दरअसल वॉर 2 को कल 14वां दिन था। जिसके आंकड़ो में कोई सुधार नहीं हो पाया है। तो वही आज वॉर 2 का दूसरे हफ्ते का लास्ट दिन है। चलिए जानते है आज War 2 Day 15 Collection कितना करने वाली है।

War 2 Box Office Collection- दूसरे हफ्ते में ही करने लगी संघर्ष

यशराज फिल्म्स की तहत बनी वॉर 2 जिसमे भारतीय सिनेमा के 2 बड़े सुपरस्टार की जोड़ी सिनेमा प्रेमियों को देखनी को मिली है। जिनके कमाल के एक्शन सीन और शानदार डांस से इस फिल्म ने फैंस को सिनेमाघरों में काफी एंटरटेन किया है। किन्तु अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म का जादू दर्शकों पर कुछ दिनों तक ही देखने को मिला है। जिसके बाद इसका प्रदर्शन निराशाजनक होता जा रहा है। जी हा ऋतिक रोशन की वॉर 2 2 हफ्ते सिनेमाघरों में बिताने वाली है। किन्तु इन दो हफ्तों में ही इसने संघर्ष करना शुरू कर दिया है।

वॉर 2 का 14वें दिन का कलेक्शन

जहा तमिल, तेलुगु से बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 की कमाई लाखों में आ चुकी है। तो वही हिन्दी से 3 करोड़ से नीचा का कलेक्शन करती हुए आगे बढ़ रही है। कल वॉर 2 का 14वां दिन था। जिसके कलेक्शन हिन्दी से कुल 1.99 करोड़ के है जो 13वें दिन के 2.4 करोड़ से कम है। जबकि तेलुगु से ये 56 लाख ही कमाई कर पाई है। जिससे कल 14वें दिन का कलेक्शन वॉर 2 का 2.55 करोड़ का रहा है। बता दे कि, 12 वें दिन इसने 2.15 करोड़ कमाए थे। और पहले हफ्ते से 204 करोड़ ऐसे में भारत से वॉर 2 14 दिनों से सेकनिल्क के अनुसार 229.88 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

War 2 Box Office Collection Day 15

ऋतिक रोशन की वॉर 2 के लिए वर्किंग डेज में शानदार कमाई करना काफी मुश्किल हो चुका है। जहा इस बड़ी फिल्म को दूसरे हफ्ते में कामकाज वाले दिनों में डबल डिजिट के आंकड़े को टच करना चाहिए था। किन्तु ये 2 करोड़ को ही टच कर पा रही है। वॉर 2 आज 15वें दिन 1.5 करोड़ की कमाई की।

War 2 Box Office Collection Day 15
War 2 Box Office Collection Day 15 2 करोड़ के पार (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

War 2 Day Wse Collection नीचे दिए गए है

डे 152 करोड़ रुपये
डे 257.85 करोड़ रुपये
डे 333.25 करोड़ रुपये
डे 432.65 करोड़ रुपये
डे 58.75 करोड़ रुपये
डे 69 करोड़ रुपये
डे 75.75 करोड़ रुपये
डे 85 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये
डे 106.85 करोड़ रुपये
डे 117.25 करोड़ रुपये
डे 122.15 करोड़ रुपये
डे 132.76 करोड़ रुपये
डे 142.5 करोड़ रुपये
डे 151.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई231.25 करोड़ रुपये

2 हफ्ते में वॉर से पीछे रही वॉर 2

2019 में रिलीज हुई वॉर ने सेकंड हफ्ते में जबरदस्त कमाई की थी। जिसका कलेक्शन सेकंड वीक का 49.65 करोड़ का था। जिससे वॉर 2 ने दो हफ्ते से ही भारत में 288 करोड़ कमा लिए थे। जो हिट कलेक्शन था। किन्तु कुछ दिन पहले रिलीज हुई वॉर 2 दो हफ्ते से कुल 250 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। जबकि इस बार जूनियर एनटीआर फिल्म में मौजूद है। उसके बाद भी ये बिग बजट फिल्म कमाई के मामले में अपने ओरिजिनल पार्ट से पिछड़ी है।

War 2 Box Office Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई347.5 करोड़ रुपये

Disclaimer: वॉर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 दिनों के सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment